Aapka Rajasthan

Rajasthan Students Union Election 2022: राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, आखिरी तारीख 23 अगस्त

 
Rajasthan Students Union Election 2022: राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, आखिरी तारीख 23 अगस्त

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज 10 बजे से शुरू हो गई है। आज प्रत्याशी अपने-अपने विभागों में नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 23 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दिया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संस्कृत विश्वविद्यालय के पैनल की घोषणा भी कर दी है। अध्यक्ष पद पर भुवनेश्वर पारीक, उपाध्यक्ष पद पर विकास प्रजापत, महासचिव पद पर विकास शर्मा और संयुक्त सचिव पद पर हेमेंद्र उपाध्याय एबीवीपी के प्रत्याशी होंगे। 

राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश को दौर जारी, कोटा जिले में बने बाढ़ के बने हालात

01

बता दे की प्रदेश कोरोना के चलते 2 साल बाद छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए आज यानि 22 अगस्त को नामांकन दाखिल होंगे और 23 अगस्त को छात्र नेता नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। इससे पहले रविवार को पूरे दिन बागियों के मान मनोव्वल का दौर जारी रहा है।  वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देर रात अपना पैनल घोषित किया है। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने नरेंद्र यादव का ऐलान पहले ही कर दिया था।  वहीं देर रात विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री हुशयार मीणा ने महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर प्रत्याशियों का ऐलान किया। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में इस बार भी एबीवीपी ने जातिगत समीकरण साधने का फार्मूला अपनाया है।  एबीवीपी ने नरेंद्र यादव को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद महासचिव पद पर अरविंद जाजड़ा उपाध्यक्ष पद पर नेहा शर्मा संयुक्त सचिव पद पर कृष्णा तंवर के नामो की घोषणा की हैं। 

उदयपुर में भारी बारिश से बरसाती नदी-नाले उफान पर, दो बाइक सवार युवक नदी पार करते समय बहे

01


हालांकि इस बार एबीवीपी का पारंपरिक वोट बैंक राजपूत समाज से किसी को भी पद पर प्रत्याशी नहीं उतारा गया है।  इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बागी होकर छात्र चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे राजपूत समाज के लोकेंद्र सिंह रायथलिया ने एनएसयूआई की बागी निहारिका जोरवाल को अपना समर्थन दिया है। वहीं महेश चौधरी ने एनएसयूआई से बागी होकर चुनावी मैदान में उतरने का अपना फैसला वापस लिया और एनएसयूआई प्रत्याशी रितु बराला को अपना समर्थन दिया। हालांकि रितु को अभी भी एनएसयूआई के बागी संजय चौधरी, राजेंद्र गोरा, हितेश बैरवा और निहारिका जोरवाल से चुनावी अखाड़े में जोर आजमाइश करनी होगी।