Churu खेमाणा के मंदिर में दिया गया वाटर कूलर
Aug 23, 2022, 07:14 IST
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू ग्राम पंचायत डोकवा के ग्राम खेमाना स्थित बालाजी मंदिर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में वाटर कूलर की व्यवस्था की गयी. सरपंच मीरा देवी सहारन ने कहा कि हनुमान सिंह चाहर, उनकी पत्नी कमला देवी और पुत्र सुरेंद्र और भाई जय सिंह चाहर मंदिर की स्मृति में वाटर कूलर लगाए गए थे. इस अवसर पर आजाद सहारन, भंवरसिंह जांगिड़, श्रीचंद कलेरा, मांगेलाल भालोठिया, बनवारी चाहर, रामचंद्र, जय सिंह ख्यालिया, बनवारी चाहर, रमेश पूनिया आदि उपस्थित थे। चाहर परिवार के सदस्यों को बधाई। धर्मपाल मेघवाल, सुमेर सहारन, निरानाराम ख्यालिया, मोहर सिंह चाहर, लालचंद, रतन सिंह चाहर आदि। इस अवसर पर उपस्थित थे।