Aapka Rajasthan

द्वारिकाधीश मंदिर से गणगौर महोत्सव की धूम, चूंदड़ी गणगौर की सवारी देखने उमड़ी हजारों की भीड़

 
द्वारिकाधीश मंदिर से गणगौर महोत्सव की धूम, चूंदड़ी गणगौर की सवारी देखने उमड़ी हजारों की भीड़ 

राजसमंद में पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव के तहत सोमवार शाम को शाही जुलूस के साथ चूंदड़ी गणगौर की शोभायात्रा निकाली गई। इसी पांच दिवसीय महोत्सव के तहत आज शाम को हरी गणगौर की शोभायात्रा निकाली जाएगी। कांकरोली स्थित द्वारकाधीश मंदिर से चूंदड़ी गणगौर की शोभायात्रा शुरू हुई तो शहर व आसपास के कई गांवों से लोग शोभायात्रा देखने उमड़ पड़े। शोभायात्रा में ईशर-गणगौर माता को सजाया व संवारा गया था।

गणगौर की शाही शोभायात्रा में भगवान श्री द्वारकाधीश की छवि को पूरे धूमधाम व वैभव के साथ मेला ग्राउंड बाल कृष्ण स्टेडियम ले जाया गया। शोभायात्रा में तुरही, बांकिया व नगाड़ों जैसे वाद्य यंत्रों, बैंड की चार टोलियों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। शोभायात्रा के पूरे मार्ग पर हर तरफ चूंदड़ी गणगौर की छटा नजर आई। शोभायात्रा में सबसे आगे ढोल, तुरही, हाथी व 25 घोड़े चल रहे थे तथा उसके पीछे ऊंट चल रहे थे। शोभायात्रा में लहंगा-चूंदड़ी पहने युवतियां सिर पर जल के कलश रखकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं।वहीं शोभायात्रा में शिव-पार्वती और राधा कृष्ण सहित देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां लोगों को भक्तिमय माहौल में डुबो रही थीं। चूंदड़ी गणगौर की शोभायात्रा जब बाल कृष्ण स्टेडियम पहुंची तो महिलाओं ने पारंपरिक गणगौर गीत गाते हुए नृत्य किया।

आज हरे रंग की आभा से सजेगा शहर
गणगौर महोत्सव के तहत शनिवार को प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर से परंपरागत रूप से निर्धारित मार्ग से हरी गणगौर की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें गणगौर प्रतिमाओं से लेकर महिला-पुरुष और सभी श्रद्धालु हरे रंग के वस्त्र पहनकर भाग लेंगे।