Aapka Rajasthan

राजस्थान से सामने आया आत्महत्या का सनसनीखेज मामला! वीडियो कॉल करते हुए AIIMS की नर्सिंग ऑफिसर ने लगाई फांसी, जाने पूरा मामला

 
राजस्थान से सामने आया आत्महत्या का सनसनीखेज मामला! वीडियो कॉल करते हुए AIIMS की नर्सिंग ऑफिसर ने लगाई फांसी, जाने पूरा मामला 

राजस्थान के जोधपुर एम्स में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर डिंपल चितारा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब डिंपल ने आत्महत्या की, तब वह अपने ब्वॉयफ्रेंड यश शखला से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। घटना के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

आखिरी वीडियो कॉल में क्या हुआ था?
मूल रूप से गुजरात की रहने वाली डिंपल जोधपुर के महादेव नगर बासनी में किराए के मकान में रह रही थी। 30 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे वह अपने ब्वॉयफ्रेंड यश शखला से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। कॉल के दौरान अचानक उसने फांसी लगाने की कोशिश की। यश ने यह सब लाइव देखा और घबरा गया। उसने तुरंत डिंपल के दोस्तों को फोन किया और कमरे में जाकर देखने को कहा।

दोस्तों ने देखा दिल दहला देने वाला नजारा
जब डिंपल के रूममेट उसके कमरे में पहुंचे, तो वह फंदे से लटकी हुई थी। उसके दोस्तों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और जोधपुर एम्स अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डिंपल के पिता राजू भाई ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी चार साल पहले हुई थी, लेकिन डेढ़ साल बाद ही वह ससुराल छोड़कर जोधपुर में काम करने आ गई। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया?

क्या यह आत्महत्या है या कुछ और? पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं!
फिलहाल पुलिस यश शखला से पूछताछ कर रही है और वीडियो कॉल के दौरान हुई बातचीत का डेटा खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।