Pratapgarh जिले में इस दिन निकलेगी भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा, जानिए कार्यक्रम में क्या कुछ होगा खास

प्रतापगढ़ में श्री ब्रह्म ज्योति संस्थान दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विप्र फाउंडेशन का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समारोह में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए ब्राह्मणों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में 26 अप्रैल को निकलने वाली परशुराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जन्मोत्सव सप्ताह के दौरान रक्तदान शिविर, रुद्राभिषेक व गौ पूजन व गौशाला में चारा वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत राणा सांगा के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। सभी ब्राह्मणों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। समारोह में जिला संरक्षक चंद्रशेखर मेहता, मनोहर शर्मा, जिला महामंत्री जगदीश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश नागर, आनंद शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष ललित शुक्ला सहित विभिन्न पदाधिकारी व सैकड़ों ब्राह्मण मौजूद रहे। जिला मीडिया प्रभारी शुभम भट्ट ने इस संबंध में जानकारी दी।