Bhilwara में साइलेंट अटैक से बचाने के लिए राम किट का किया वितरण
Apr 9, 2024, 08:16 IST

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, इनरव्हील क्लब ने जागरूकता अभियान परियोजना के तहत सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 200 रैम किट तैयार कर वितरित किये। क्लब सदस्यों ने मानसरोवर लेक पार्क में अचानक साइलेंट अटैक आने पर प्राथमिक उपचार के लिए किटें वितरित कीं।
मार्गदर्शक सदस्य सत्यनारायण वैष्णव व डॉ. संजय गुप्ता ने लोगों को दवा लेने की विधि समझायी. क्लब चार्टर अध्यक्ष रीना गुप्ता, क्लब अध्यक्ष रीता गोयल एवं क्लब सचिव सुमित्रा वैष्णव उपस्थित थे।