केशोराय मंदिर में गूंजी राधा-कृष्ण की रासलीला, भाव-विभोर प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

बूंदी न्यूज़ डेस्क - के केशोरायपाटन स्थित केशोराय मंदिर के प्रांगण में राधा-कृष्ण की रासलीला का भव्य आयोजन किया गया। केशव रंगमंच पर शुक्रवार शाम आयोजित कार्यक्रम में फूलों की होली ने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की भूमिका में कलाकारों ने विभिन्न भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।
बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने भी सभी का मन मोह लिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भजनों की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में डूबे रहे। उधर, नैनवां में भाजयुमो जिला अध्यक्ष अखिलेश जैन के निवास पर होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं व आमजन ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष अखिलेश जैन भी कार्यकर्ताओं के साथ फाग गीतों पर नाचते नजर आए।
कार्यक्रम में भाजपा नैनवां शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व देहात अध्यक्ष सुरेंद्र नागर, महेंद्र नागर सहित विहिप व भाजयुमो के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। युवा नेता जय सिंह हाडा, अमित मारवाड़ा, वीरेंद्र मित्तल सहित अन्य कार्यकर्ता भी होली के रंग में रंग गए।