राजस्थान के इस जिले में कुत्तों का आतंक! 4 साल के मासूम पर कुत्ते का हमला, मां ने दौड़कर बचाई जान

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क - चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कुत्ते ने चार साल के मासूम पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के गालों को नोंच डाला और चेहरे को भी नोंच डाला। घटना के बाद बच्चे को गंभीर हालत में उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बच्चे की मां अनुराधा ने बताया कि वह शाम को अपने दो बच्चों के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान एक कुत्ते ने अचानक जीतेश (4) पर हमला कर दिया। कुत्ते ने पहले जीतेश को नीचे गिराया और फिर उसके गाल को अपने पंजों से नोंच डाला। कुत्ते को बच्ची पर झपटता देख उसकी सांसें थम सी गईं। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जीतेश को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया गया।
पहले भी कई बच्चों पर हो चुके हैं हमले
स्थानीय भाजपा नेता सुनील हेड़ा का कहना है कि आवारा कुत्ते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को अपना शिकार बना रहे हैं। इस कुत्ते ने उनकी 7 साल की बेटी पर भी हमला कर दिया था। प्रशासन ने भी इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष है।