Aapka Rajasthan

बीजेपी के भरतपुर जिला उपाध्यक्ष पर लगे अवैध खनन के आरोप, वीडियो में जाने सतीश बंसल समेत कितनो पर हुई FIR ?

भरतपुर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल सहित 7 लोगों के खिलाफ अवैध खनन करने के मामले में डीग जिले के गोपालगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। यह एफआईआर खनिज विभाग ने 13 मार्च को दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस ने पीरुका के पहाड़ों ने 2 एस्केवेटर मशीन और 1 डंपर को भी जब्त किया है। पूछताछ में स्थानीय लोगों ने खनिज विभाग की टीम अवैध खनन करने वाले लोगों के नाम बताये हैं।
 

 
बीजेपी के भरतपुर जिला उपाध्यक्ष पर लगे अवैध खनन के आरोप, वीडियो में जाने सतीश बंसल समेत कितनो पर हुई FIR ? 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क - डीग जिले के गोपालगढ़ थाने में भरतपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल समेत 7 लोगों के खिलाफ अवैध खनन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर खनिज विभाग की ओर से 13 मार्च को दर्ज की गई है। पुलिस ने पीरूका के पहाड़ों से 2 एक्सकेवेटर मशीन और 1 डम्पर भी जब्त किए हैं। स्थानीय लोगों ने खनिज विभाग की टीम को अवैध खनन में लिप्त लोगों के नाम बताए हैं। खनिज विभाग के कार्यवाहक निदेशक रजनीश मीना ने बताया कि 12 मार्च को गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के पीरूका के पहाड़ों में अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग की जा रही थी।


इस दौरान कुछ लोग पीरूका गांव के पहाड़ों पर दो एक्सकेवेटर मशीन और 1 डम्पर की मदद से अवैध खनन कर रहे थे। सरकारी वाहन को आता देख सभी लोग एक्सकेवेटर मशीन और डम्पर मौके पर ही छोड़कर भाग गए। जिस स्थान पर लोग खनन कर रहे थे, वहां किसी भी तरह के खनन की अनुमति नहीं दी गई थी। ग्रामीणों से जब खनन में संलिप्त लोगों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लियाकत, सहजू, मौसम, कायम, शौकीन, चिनवाड़ा निवासी, जुबैर, डायना का बास निवासी, सिरथला निवासी बर्फानी, सतीश बंसल ने अवैध खनन की सूचना दी। जिसके बाद मौके से 2 एक्सकेवेटर मशीन व 1 डम्पर को गोपालगढ़ थाने भिजवाया गया।

जिला उपाध्यक्ष बोले- अवैध खनन से मेरा कोई लेना-देना नहीं
जब मामले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी ने राजनीतिक रंजिश निकालने के लिए मेरा नाम खनिज विभाग को बता दिया है। मेरा अवैध खनन से कोई लेना-देना नहीं है।डीग एसपी राजेश मीना ने बताया कि अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग की ओर से 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद अवैध खनन में संलिप्त लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। 12 मार्च को पुलिस व खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई कर 2 पोकलिन मशीन व 1 डम्पर जब्त किया था।