Bharatpur परीक्षा पास कराने के बहाने छात्र से 2 लाख रुपए लूटे
Sep 5, 2024, 13:00 IST
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, तालछेरा गांव निवासी प्रेम सिंह गुर्जर ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने राजस्थान पुलिस का पेपर पास कराने के लिए दो लाख रुपए लेने तथा पास नहीं कराने पर दो लाख रुपए नहीं लौटाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित का आरोप है कि करीब दो साल पहले किशनपुरा निवासी महावीर गुर्जर ने अपने चाचा गोविंद राम व प्रताप गुर्जर से मिलीभगत कर उसे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी होने की बात कही। पुलिस में नौकरी लगवाने के लिए सात लाख रुपए तथा पेपर पास कराने के लिए दो लाख रुपए मांगे। झांसे में आकर पीड़ित ने दो साल पहले पेपर पास कराने के लिए दो लाख रुपए दे दिए। जब पेपर पास नहीं हुआ तो आरोपियों ने रुपए लौटाने से मना कर दिया।