कोटा की नंदिका ने नेशनल शूटिंग में जीता रजत पदक, वीडियो में देखें जीत का जश्न
कोटा की बेटी नंदिका सिंह (20) ने राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। दिल्ली में डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में 11 दिसंबर से 19 जनवरी तक आयोजित 67 नेशनल ट्रैप शूटिंग चैंपियनशिप में नंदिका ने रजत पदक जीता।
दोनों भाई-बहन पदक विजेता
नंदिका के कोच व पिता अशोक पाल सिंह ने बताया कि 15 वर्ष की आयु से ही नंदिका अपने पिता के मार्गदर्शन में शूटिंग का प्रशिक्षण नियमित रूप से लेती आ रही है। अब तक विभिन्न शूटिंग की स्कूल, विश्वविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 18 से अधिक पदक प्राप्त कर कोटा शहर को गौरवान्वित किया है। नंदिका सिंह BA की छात्रा है। नंदिका के छोटे भाई अक्षय राज सिंह 14 साल के हैं और वो भी कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। दोनों भाई-बहन बचपन से अपने पिता को शूटिंग के प्रति समर्पित देख शूटिंग में रुचि रखने लगे और पिता के मार्गदर्शन में ही निरंतर अभ्यास करते हैं।
जीत का श्रेय पिता को
नंदिका सिंह ने बताया कि पिछले दो वर्षों से जयपुर शूटिंग रेंज पर प्रैक्टिस कर रही हैं, पहले भी पिस्टल शूटिंग की कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। पिछले साल भी ट्रैप शूटिंग में जूनियर कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ट्रैप मिक्स इवेंट मैच में रजत पदक जीता था। इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर वर्ग में रजत पदक जीत कर भारतीय टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, इस जीत का श्रेय नंदिका ने अपने पिता को दिया है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राष्ट्रीय स्तरीय शूटर विनय राज सिंह के नेतृत्व में नंदिका व उनके पिता एवं कोच अशोक पाल सिंह को सम्मानित किया। नंदिका को आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्व स्तर पर जीत के लिए शुभकामनाएं दी गई।