Aapka Rajasthan

फोन टैपिंग मामले में ओएसडी लोकेश शर्मा का एक और बड़ा खुलासा, वीडियो में ये आरोप लगाते आये नजर

 
sdfsdf

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग मामले में एक बार फिर गहलोत पर जुबानी हमला बोला। लोकेश शर्मा ने कहा, फोन टैपिंग मामले में मैंने सरकारी गवाह बनकर एजेंसी को पूरी बात बता दी है। अब गहलोत को जवाब देना है और एजेंसी को मेरी बताई बात पर कार्रवाई करनी है।

लोकेश शर्मा ने रविवार को टोंक शहर के चतुर्भुज तालाब के पास आयोजित विप्र सेना के सम्मान समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में यह बात कही। लोकेश शर्मा ने कहा, जो गलती मैंने की नहीं, उस दोष को सिर पर लेकर चलना मुश्किल हो रहा था। मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय OSD रहते हुए सिर्फ निर्देशों का पालन किया था। फोन टैपिंग में मेरी भूमिका को लेकर मैंने सारी बात जांच एजेंसियों को बता दी है। अब जांच एजेंसियों को तय करना है कि मेरे द्वारा बताई सच्चाई पर क्या एक्शन लेना है। मेरी भूमिका खत्म हो गई है। अब जवाब अशोक गहलोत को देना है।

गहलोत की हठधर्मिता से सरकार रिपीट नहीं हुई

कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं होने का आरोप भी लोकेश शर्मा ने गहलोत पर लगा दिया। शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हठधर्मिता से सरकार रिपीट नहीं हुई। विधायकों के खिलाफ नाराजगी को लेकर तमाम फिडबैक दिए थे। मेरी अगर बात मानी होती और टिकट बदल दिए होते तो आज परिणाम दूसरे होते। टिकट वितरण प्रकिया गलत थी। सरकार बचाने में जिन विधायकों ने साथ दिया था उन्हें ओब्लाइज करने के लिए और अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए टिकट दिए। इनमें कई ऐसे थे जो हार रहे थे, लेकिन गहलोत नहीं माने और हारने वालों को भी टिकट दे दिए। फिर सरकार भी रिपीट नहीं हुई।