Aapka Rajasthan

थप्पड़कांड आरोपी नरेश मीणा 65 दिन बाद हुए पेश, वीडियो में देखें पुलिस रिमांड के बाद की पहली तस्वीरें

 
sdfsdf

समरावता प्रकरण में जेल में बंद नरेश मीणा की सोमवार को 65 दिन बाद पहली बार उनियारा कोर्ट में प्रत्यक्ष रूप से पेशी हुई है। उनके वकील ने सुनवाई के लिए समय मांगा है। इस पर कोर्ट ने दो सप्ताह का समय दिया। अब अगली सुनवाई की तिथि 29 जनवरी निर्धारित की है।

उधर, नरेश मीणा को पहली बार इस पूरे मामले में प्रत्यक्ष रूप से पेश करने पर उसके काफी समर्थक उसे देखने आए, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से उसके पास कोई नहीं जा पाया। मीडियाकर्मियों को भी दूर रखा गया। ज्ञात रहे कि 13 नवंबर को देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसमें समरावता गांव के लोगों ने उनके गांव को उनियारा उपखंड कार्यालय में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा था। निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा भी ग्रामीणों की मांग वाजिब बताते हुए ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गया था। मतदान बहिष्कार के बावजूद तीन जनों के जबरन वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी के थप्पड़ मार दी थी।

दूसरे दिन पुलिस ने नरेश मीणा को धरना स्थल से गिरफ्तार कर लिया था। फिर कोर्ट के आदेश पर 15 नवंबर को जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने 63 लोगों को गिरफ्तार किया था। नरेश मीणा को छोड़कर सभी जमानत पर छूट गए।

नरेश मीणा पर समरावता प्रकरण को लेकर पांच मामले दर्ज हैं। इनकी आज थप्पड़ मारने के मामले में उनियारा ACJM कोर्ट में सुनवाई हुई। ऐसे में पुलिस ने इस समरावता प्रकरण में पहली बार नरेश मीणा को कोर्ट में प्रत्यक्ष रूप से पेश किया। इससे पहले उसे इस प्रकरण में वीसी के जरिये ही कोर्ट में पेश किया जा रहा था।