Big Breaking गहलोत-पायलट-डोटासरा भी जाएंगे अयोध्या, करेंगे रामलला के दर्शन
जयपुर न्यूज़ डेस्क, अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राजस्थान में भी सियासी पारा गर्माया हुआ है। भाजपा नेता जहां इस दिन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में जुटे हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता इस धार्मिक विषय को वोटों की राजनीति के लिए भुनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा पर हमलावर हैं।
सीनियर 'तिकड़ी' हमलावर
राम मंदिर विषय पर राजस्थान कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता भाजपा पर हमलावर हो रहे हैं। इनमें प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत तक ने बयान देकर भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार किया है। दिलचस्प बात ये है कि इन तीनों ही नेताओं ने अपने बयान में अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर जाकर वहां स्थापित रामलला के दर्शन करने के संकेत दे दिए हैं। इन नेताओं का कहना है कि प्रभु श्री राम सभी के हैं, हम सभी की उनपर आस्था है और मंदिर दर्शन करने के लिए उन्हें किसी न्यौते की ज़रुरत नहीं है।
मैं बिना बुलाए अयोध्या जाऊंगा: गहलोत
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हालिया दिए एक बयान में कहा है कि मैं अयोध्या ज़रूर जाऊंगा, लेकिन कब जाऊंगा, ये मेरी मर्ज़ी होगी। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान से गए पत्थरों का ज़िक्र करते हुए गहलोत ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण में पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार का भी बड़ा योगदान रहा है, लेकिन पीएम मोदी या भाजपा नेता ना तो इसका धन्यवाद करते हैं और ना ही इसपर बात ही करते हैं।
मेरा जब मन करेगा मैं जाऊंगा : सचिन पायलट
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि मुझे किसी मंदिर में दर्शन कर आस्था प्रकट करने के लिए किसी न्यौते की जरूरत नहीं है। मेरा जब मन करेगा मैं जाऊंगा। देश के जितने भी तीर्थ हैं वहां हमारे साथी जाते रहे हैं और आगे भी जाते रहेंगे। भाजपा इस धार्मिक और भावनात्मक मुद्दे पर राजनीति फ़ायदा उठाना चाह रही है, जो गलत है। पायलट ने कहा कि हम सब भगवान राम को मानते हैं और आस्था रखते हैं। लेकिन भाजपा मौजूदा समय में निवेश, गरीबों, किसानों, आर्थिक नीतियों या महंगाई जैसे विषयों को छोड़कर राम मंदिर जैसे भावनात्मक मुद्दों पर वोट हासिल करने की राजनीति में जुटी है।
भाजपा का कार्यालय है क्या राम मंदिर? : डोटासरा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राम मंदिर उदघाटन और राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बड़ा बयान दिया। उन्होंने सवाल कई उठाते हुए भाजपा पर पलटवार किया, कहा कि क्या राम मंदिर और अयोध्या भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय है? क्या राम मंदिर भाजपा वालों ने पेटेंट करवा रखा है? क्या भगवान् के मंदिर जाने के लिए न्यौते दिया जाता है? डोटासरा ने कहा कि भगवान् श्री राम और राम मंदिर में हम सभी की आस्थाएं हैं। सभी धर्म के लोग श्री राम जी को मानते हैं। राम मंदिरों में सभी जाते रहे हैं और आगे भी जाते रहेंगे।