सीकर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने ऑटो में निकले एसआई, वीडियो वायरल
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस एक्टिव है। चूरू से सीकर तबादला होने के बाद से ही नए एसआई द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को एसपी के निर्देशन में एसआई सुभाष चन्द ने 25 से अधिक ऑटो व मिनी बसों को सीज किया गया। इसके साथ दर्जनों वाहनों के चालान भी काटे गए।
ऑटो में बैठकर निरीक्षण किया
एसआई सुभाषचंद ने खुद ऑटो व बसों में बैठकर शहर का निरीक्षण किया और कार्रवाई की। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर एसआई की शहर में खूब चर्चा भी हो रही है। वहीं एसआई का कहना है कि मैंने 2 सालों में चूरू में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार दी थी और यहां भी सुधार दूंगा। अगर कोई ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता तो मैं किसी की भी नहीं सुनता। सीकर आने के बाद लोगों के उनके पास फोन नहीं आते। क्योंकि उन्हें पता है कि एसआई किसी की सुनवाई नहीं करता।
बोले- सब रटी-रटाई भाषा बोलते हैं
ट्रैफिक पुलिस के एक्शन से लगातार बिना डॉक्यूमेंट के व्हीकल चलाने वाले व ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों में खलबली मची हुई है। जिसका असर आज सीकर में देखने को मिला। पुलिस की कार्रवाई के बाद अधिकतर ऑटो सड़कों पर घूमते हुए नहीं दिखे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क व फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले रविवार को करवाई करते हुए एसआई सुभाषचन्द ने कहा था कि यहां सब सभी रटी रटाई भाषा बोलते हैं और कहते हैं शहर में तो जगह नहीं है। यही नगर पालिका कर रही है। शहर का हर जिम्मेदार आदमी समस्या को समस्या बताकर पल्ला झाड़ लेता है। उन्होंने कहा- जब हम ईमानदार हैं तो हमारे पास बहुत ताकत रहती है। जितने हम काम करेंगे हमें पता है, हमारे खिलाफ रंजिश भी होगी। लेकिन हम ईमानदार हैं।