Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News :कांग्रेस विधायकों के वन टू वन संवाद का आज तीसरा दिन, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News :कांग्रेस विधायकों के वन टू वन संवाद का आज तीसरा दिन, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

कांग्रेस विधायकों के वन टू वन संवाद का आज तीसरा दिन, सीएम गहलोत और रंधावा ले रहे चुनावी फीडबैक

राजस्थान में इस साल दिसंबर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब सीएम गहलोत और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा इसकी तैयारियों में पूरी तरह से जुट गए है। इसी के चलते राजस्थान कांग्रेस ने अपने विधायकों से वन टू वन संवाद कर फीडबैक लेने की योजना बनाई है। कांग्रेस विधायकों से वन टू वन संवाद के दौरान सरकार कैसे रिपीट हो, इस पर विधायकों के सुझाव लिए जा रहें है। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी सरकार के कामकाज के दम पर इस बार सरकार रिपीट होने के दावे कर रहे हैं लेकिन इससे पहले सरकार जमीनी हकीकत जानना चाह रही है कि जो काम साढ़े 4 सालों में हुए हैं उसे जनता के बीच कैसे भुनाया जाए। 


राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस का कोई कितना ही बड़ा नेता हो गलतफहमी मैं निकाल दूंगा

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बुधवार को कांग्रेस सम्मेलन में सचिन पायलट नहीं पहुंचे, लेकिन उनकी नेमप्लेट लगी दिखी। सम्मेलन में नेताओं, कार्यकर्ताओं से प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पहले हाथ खड़े करवाए। फिर सबको खड़े करवाकर समर्थन लिया। इसे सचिन पायलट प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- जो पार्टी के खिलाफ है, मैं उनके खिलाफ हूं। इस पर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा खड़े हुए। कांग्रेस नेताओं से कहा- प्रभारी जो बात कह रहे हैं। वह सौ फीसदी सच है। हमें खड़े होकर उसका समर्थन करना चाहिए। इस पर मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहले समर्थन में हाथ खड़े किए। फिर खुद खड़े होकर इसका समर्थन किया है। 

डूंगरपुर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डूंगरपुर में ब्लाइंड मर्डर केस के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 8 दिन पहले पटेल समाज के एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने सगे भाई को मारने के लिए गया था, लेकिन रात के अंधेरे में गलती से छगन की कटार से वार कर हत्या कर दी। मामले में अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का आज श्रीगंगानगर का दौरा, सूरतगढ़ में की जा रहीं शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अब एक्टिव मोड़ पर आ चुकी है और इसी के चलते आज वसुंधरा राजे राजस्थान के श्रीगंगानगर दौरे पर पहुंची है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार शाम बीकानेर से थर्मल इंरेक्टर हॉस्टल पहुंची है  और वहां रात्रि विश्राम किया है । पूर्व सीएम राजे गुरुवार की सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हॉस्टल में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से संवाद करेगी।


सचिन पायलट पर विधानसभा चुनाव से पहले हाईकमान का बड़ा फैसला, कांग्रेस ने पायलट को स्टार प्रचारक लिस्ट से किया बाहर

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा कदम उठाया है।राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, इस लिस्ट में पार्टी के 40 नेताओं को जगह मिली लेकिन सचिन पायलट का नाम कहीं नहीं मिला है। राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से गुटबाजी चल रही है यह बात तो जगजाहिर है लेकिन कांग्रेस आलाकमान सीएम गहलोत को वरियता देते हुए पायलट को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जगह नहीं देगा इस बात का अंदाजा खुद पायलट को भी नहीं होगा।


राजस्थान में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, प्रदेश में कोविड एक्टिव केस की संख्या 3 हजार के पार पहुंची

राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगात्तार बढ़ रहे है और इससे एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। राजस्थान में आज लगातार दूसरे दिन कोरोना के 500 से ज्यादा केस आए है, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में बढ़ते कोविड केसों की संख्या के कारण एक्टिव मरीज भी बढ़कर 3 हजार से ज्यादा हो गए। हालांकि राहत की बात ये है कि इसमें 99 फीसदी मरीज कम लक्षण वाले है और अपने आप ठीक हो रहे है।


सचिन पायलट की बढ़ सकती मुश्किलें, पायलट और उनके समर्थक मंत्री राजेंद्र गुढा के बयानों की पीसीसी ने रिपोर्ट रंधावा को सौपी

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनावों के पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मुश्किले एक बार बार फिर बढ़ सकती है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके समर्थक मंत्री राजेंद्र गुढा के बयानों पर हंगामा हो गया है जहां हाल में खेतड़ी की एक सभा में दिए पायलट और गुढा के भाषणों पर अब जल्द ही एक्शन हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दोनों नेताओं के बयानों पर एक रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को दी है। दरअसल पिछले 2 दिनों से कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व विधायकों से फीडबैक ले रहा है इस बीच पायलट और गुढा के बयान सामने आए थे जिसमें गुढा ने खुले तौर पर आलाकमान को चैलेंज किया था। 


चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा का तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव, नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने परे बैठे किरोड़ी मीणा

जयपुर में चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा का तीसरे दिन भी शव नहीं उठाया गया है। मृतक रामप्रसाद मीणा के परिजन और सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा रामप्रसाद मीणा का शव को लेकर 4 दिन से धरने पर बैठे हैं और एफआईआर में दर्ज नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग के साथ सहायता पैकेज देने, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। 


अलवर के भिवाड़ी में दिल्ली की युवती के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले में एक बार फिर गैंगरेप का मामला सामने आया है। भिवाड़ी बाईपास पर स्थित ऐवलोंन रॉयल पार्क में एक फ्लैट के अंदर एक लड़की के साथ 4 लड़कों के द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। लड़की दिल्ली की रहने वाली बताई जाती है और भिवाड़ी में पिछले 3 सालों से सोसाइटी में किराए का कमरा लेकर रह रही है। पुलिस को कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर सोसाइटी में जाकर जांच की तो लड़की के कमरे में चार लड़के मौजूद मिले। जिनमें से दो लड़कों को तो पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा और दो लड़के पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने जिन 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है उन दोनों ही लड़कों ने ड्रग्स ली हुई थी जिससे वह अर्ध चेतन अवस्था में थे और पुलिस को देख कर भाग नहीं पाए।


जयपुर में आईपीएल मैच देखने पहुंचे सीएम गहलोत के सामने लगे मोदी के नारे, घरेलू ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स को मिली शिकस्त

सीएम गहलोत सीएम गहलोत अपनी पत्नी के साथ स्टेडियम पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस नेता कृष्णा पूनिया, सुखजिंदर रंधावा, आरसीए प्रेसिडेंट वैभव गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना भी लखनऊ और राजस्थान की टीम के बीच खेले जा रहे मैच देखने दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। सीएम गहलोत स्टेडियम के अंदर दाखिल हुए और वहां मौजूद दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे कि उसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थक स्टेडियम में 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे। उन्हें ऐसा करते देख सीएम गहलोत भी मुस्कराने लगे। बता दें कि इस मैच में लखनऊ में राजस्थान की टीम को 10 रनों से शिकस्त दी है। हालांकि राजस्थान को ऐसे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा जिसमें उसकी जीत सुनिश्चित दिख रही थी।