Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का आज श्रीगंगानगर का दौरा, सूरतगढ़ में की जा रहीं शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

 
Rajasthan Politics News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का आज श्रीगंगानगर का दौरा, सूरतगढ़ में की जा रहीं शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अब एक्टिव मोड़ पर आ चुकी है और इसी के चलते आज वसुंधरा राजे राजस्थान के श्रीगंगानगर दौरे पर पहुंची है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार शाम बीकानेर से थर्मल इंरेक्टर हॉस्टल पहुंची है  और वहां रात्रि विश्राम किया है । पूर्व सीएम राजे गुरुवार की सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हॉस्टल में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से संवाद करेगी। 

सचिन पायलट पर विधानसभा चुनाव से पहले हाईकमान का बड़ा फैसला, कांग्रेस ने पायलट को स्टार प्रचारक लिस्ट से किया बाहर

01


सांसद निहालचंद मेघवाल ने बताया कि पूर्व सीएम राजे दोपहर 12 बजे थर्मल से रवाना होकर 1 बजे श्री बिश्नोई मंदिर में जांभाणी हरिकथा में शामिल होंगी। इससे पहले वे मंदिर परिसर में बने 15 लाख रुपए की लागत से बने हॉल व 8 लाख रुपए की लागत से बनी यज्ञशाला का लोकार्पण करेंगी। इसके बाद मंदिर में श्रीजंभेश्वर भगवान की प्रतिमा के दर्शन कर जांभाणी हरिकथा में शामिल हो राजेंद्रानंद महाराज से आशीर्वाद लेंगी। फिर 3 बजे सड़क मार्ग से बीकानेर के लिए रवाना होंगी। पूर्व सीएम के आगमन को लेकर श्रीबिश्नोई मंदिर में तैयारियां की गई हैं।

जयपुर में आईपीएल मैच देखने पहुंचे सीएम गहलोत के सामने लगे मोदी के नारे, घरेलू ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स को मिली शिकस्त

01

सांसद निहालचंद मेघवाल, पूर्व सीएम राजे के पीए धीरेंद्र कमठान, विधायक रामप्रताप कासनिया, जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, अशोक आसेरी, राकेश बिश्नोई, नरेंद्र घिंटाला सहित जिले के नेता दिनभर पूर्व सीएम के कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे नजर आए। वहीं, भाजपा सदस्य विरेंद्र राजपाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ सूरतगढ़ जाएंगे। वहां पंजाबी महासभा की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। श्रीगंगानगर से कई अन्य नेता भी सूरतगढ़ में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं।