Rajasthan Politics News: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस का कोई कितना ही बड़ा नेता हो गलतफहमी मैं निकाल दूंगा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी नजर आ रहीं है। कल जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बुधवार को कांग्रेस सम्मेलन में सचिन पायलट नहीं पहुंचे, लेकिन उनकी नेमप्लेट लगी दिखी। सम्मेलन में नेताओं, कार्यकर्ताओं से प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पहले हाथ खड़े करवाए। फिर सबको खड़े करवाकर समर्थन लिया। इसे सचिन पायलट प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- जो पार्टी के खिलाफ है, मैं उनके खिलाफ हूं। इस पर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा खड़े हुए। कांग्रेस नेताओं से कहा- प्रभारी जो बात कह रहे हैं। वह सौ फीसदी सच है। हमें खड़े होकर उसका समर्थन करना चाहिए। इस पर मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहले समर्थन में हाथ खड़े किए। फिर खुद खड़े होकर इसका समर्थन किया है।
आज महंगाई राहत कैंप पर प्रदेश कांग्रेस कार्यशाला में पार्टी परिवार से ये विचार साझा किए-
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 19, 2023
-सर्वे में कांग्रेस चुनाव जीत रही है
-कार्यकर्ता जनसेवा में महंगाई राहत कैंप पर जागरूकता फैलाएं
-मंहगाई राहत कैंप में कड़ी मेहनत करने वाले जनसमर्पित कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलेगा। pic.twitter.com/5DReJ0Wwmi
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ठंडे दिल के आदमी हैं। मैंने उन्हें कहा है कि सख्त बनो। मेरा साफ कहना है कि जो कांग्रेस के खिलाफ काम करेगा। मैं उसके खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई की सिफारिश करूंगा। चाहे वह कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो? मैं पंजाब से यूं ही नहीं आया हूं। राजस्थान में सरकार रिपीट करने आया हूं। आज सम्मेलन में जो माहौल है। मुझे ऐसी ही कांग्रेस चाहिए। पार्टी के खिलाफ काम करने वाले गलतफहमी निकाल दें। नहीं तो मैं निकाल दूंगा।
कांग्रेस विधायकों के वन टू वन संवाद का आज तीसरा दिन, सीएम गहलोत और रंधावा ले रहे चुनावी फीडबैक
वही इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने सम्मेलन में कहा कि राजस्थान में सरकार के काम की वजह से शानदार माहौल है। हमने सर्वे करवाया है, इस सर्वे में कांग्रेस जीत रही है। आपको बस अब हमारी योजनाओं का फायदा जनता को दिलवाना है। महंगाई राहत कैंप पर सबको फोकस करना है। गहलोत ने कहा कि हमें सरकार रिपीट करनी है। हमने इतना शानदार बजट दिया है। महंगाई राहत कैंप गेमचेंजर साबित होंगे। महंगाई राहत कैंपों से हमें हर जरूरतमंद को जोड़ना है। कांग्रेस नेता और वर्कर नेगेटिव पॉलिटिकल के चक्कर में नहीं आएं। अपना पूरा फोकस सरकार की योजनाओं से जरूरतमंदों को जोड़ने में लगाएं। इससे आपको सामाजिक लेवल पर सेवा का मौका भी मिलेगा।