Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: सचिन पायलट की बढ़ सकती मुश्किलें, पायलट और उनके समर्थक मंत्री राजेंद्र गुढा के बयानों की पीसीसी ने रिपोर्ट रंधावा को सौपी

 
Rajasthan Politics News: सचिन पायलट की बढ़ सकती मुश्किलें, पायलट और उनके समर्थक मंत्री राजेंद्र गुढा के बयानों की पीसीसी ने रिपोर्ट रंधावा को सौपी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनावों के पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मुश्किले एक बार बार फिर बढ़ सकती है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके समर्थक मंत्री राजेंद्र गुढा के बयानों पर हंगामा हो गया है जहां हाल में खेतड़ी की एक सभा में दिए पायलट और गुढा के भाषणों पर अब जल्द ही एक्शन हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दोनों नेताओं के बयानों पर एक रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को दी है। दरअसल पिछले 2 दिनों से कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व विधायकों से फीडबैक ले रहा है इस बीच पायलट और गुढा के बयान सामने आए थे जिसमें गुढा ने खुले तौर पर आलाकमान को चैलेंज किया था। 

भीलवाड़ा में माफिया ने किया खनन अधिकारी का अपहरण, 5 लाख रुपये की डिमांड, जान से मारने की धमकी

01

बताया जा रहा है कि मंगलवार को जयपुर में कांग्रेस वॉर रूम में हुई विधायकों की फीडबैक बैठक में अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रंधावा को बयानों का पूरा ब्यौरा देने के साथ ही रिपोर्ट दी है। मालूम हो कि इससे पहले रंधावा ने पायलट के अनशन वाले दिन दिए भाषणों की भी स्टडी करने की बात कही थी।  बताया जा रहा है कि विधायकों के फीडबैक के दूसरे दिन गहलोत कैंप की ओर से गोविंद सिंह डोटासरा ने सचिन पायलट के धुआं निकालने वाले बयान और गुढा आलाकमान को खुला चैलेंज देने वाले बयान पर रिपोर्ट दी है। इसके अलावा जानकारी मिली है कि रिपोर्ट में बयानों के वीडियो और मीडिया में छपी खबरों का भी जिक्र किया गया है।

 सीएम गहलोत ने ओपीएस और आरटीएच बिल को लेकर जताई सरकार की प्रतिबद्धता, कहा- लागू करने से कोई रोक नहीं सकता

01


बता दे कि सोमवार को खेतड़ी में शहीद की प्रतिमा अनावरण के दौरान हुई एक सभा में राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पायलट के समर्थन में बयान देते हुए आलाकमान को सीधा चैलेंज दिया था। मंत्री गुढा ने कहा था कि अगर किसी ने मां का दूध पीया है तो वह सचिन पायलट पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करके दिखाएं। उन्होंने कहा था कि अगर पायलट पर एक्शन होगा तो छठी का दूध याद आ जाएगा। वहीं पायलट ने इसी सभा में कहा था कि मैंने करप्शन को लेकर अपनी बात रखी थी जिसमें क्या गलत किया। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सिद्धांतों की राजनीति करता हूं और जब किसी मसले पर विरोध करता हूं तो धुआं निकाल देता हूं। पायलट ने कहा कि मैंने कभी किसी पर आरोप और लांछन नहीं लगाए सिर्फ हमारे किए गए वादों को याद दिलाया है।