Rajasthan Assembly Election 2023: सचिन पायलट पर विधानसभा चुनाव से पहले हाईकमान का बड़ा फैसला, कांग्रेस ने पायलट को स्टार प्रचारक लिस्ट से किया बाहर
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा कदम उठाया है।राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, इस लिस्ट में पार्टी के 40 नेताओं को जगह मिली लेकिन सचिन पायलट का नाम कहीं नहीं मिला है। राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से गुटबाजी चल रही है यह बात तो जगजाहिर है लेकिन कांग्रेस आलाकमान सीएम गहलोत को वरियता देते हुए पायलट को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जगह नहीं देगा इस बात का अंदाजा खुद पायलट को भी नहीं होगा।
राजस्थान में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, प्रदेश में कोविड एक्टिव केस की संख्या 3 हजार के पार पहुंची
सचिन पायलट कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आगे रहने वाले नेताओं में से रहे हैं। हिमाचल चुनाव में जीत के भागीदारों की लिस्ट में सचिन पायलट का नाम था पर कर्नाटक में तो स्टार प्रचारक तक से पत्ता कट गया है। सचिन पहले दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी पायलट कांग्रेस के स्टार प्रचारक रह चुके हैं। अब कर्नाटक की लिस्ट से पायलट का नाम कटने से इसे पायलट पर आलाकमान का एक्शन माना जा रहा है। दरअसल पायलट ने बीते हफ्ते कांग्रेस आलाकमान की बात को अनसुना करते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन किया था। सचिन पायलट की शिकायत थी कि सरकार पूर्व की वसुंधरा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों पर बैठी हुई है।
बता दे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब तक इन दोनों बड़े नेताओं के बीच सुलह कराने की कोशिश करते रहे हैं, पार्टी ने कभी यह जाहिर नहीं होने दिया कि कौन बड़ा है और कौन छोटा है, लेकिन इस बार कांग्रेस आलाकमान ने साफ संकेत दे दिये हैं कि पार्टी के विपरीत कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी फिर चाहे वह शीर्ष स्तर के नेता ने क्यों न की हो। राजस्थान में कुछ ही समय बाद विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में जबकि कांग्रेस को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है, वह और बिखरती जा रही है। सचिन पायलट लगातार सीएम गहलोत के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार किये हुए हैं। वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई न करने को लेकर वह लगातार सार्वर्जनिक मंचों से अशोक गहलोत के खिलाफ बोल रहे हैं।