IPL 2023: जयपुर में आईपीएल मैच देखने पहुंचे सीएम गहलोत के सामने लगे मोदी के नारे, घरेलू ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स को मिली शिकस्त
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान एक बार फिर 4 साल आईपीएल 2023 की मेजबानी कर रहा है और कल राजधानी जयपुर पहला आईपीएल का मैच गया। मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है तो जो स्टेडियम नहीं जा पा रहे वे अपने फोन और टीवी पर ही इसका लुत्फ उठाया। इन क्रिकेट प्रेमियों में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी हैं जो कांग्रेस में चल रही अंदरुनी कलह के बीच बुधवार शाम आईपीएल का मैच देखने के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे जहां घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। हालांकि घरेलू ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स को हार का मुंह देखना पड़ा.है।
सीएम गहलोत सीएम गहलोत अपनी पत्नी के साथ स्टेडियम पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस नेता कृष्णा पूनिया, सुखजिंदर रंधावा, आरसीए प्रेसिडेंट वैभव गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना भी लखनऊ और राजस्थान की टीम के बीच खेले जा रहे मैच देखने दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। सीएम गहलोत स्टेडियम के अंदर दाखिल हुए और वहां मौजूद दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे कि उसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थक स्टेडियम में 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे। उन्हें ऐसा करते देख सीएम गहलोत भी मुस्कराने लगे। बता दें कि इस मैच में लखनऊ में राजस्थान की टीम को 10 रनों से शिकस्त दी है। हालांकि राजस्थान को ऐसे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा जिसमें उसकी जीत सुनिश्चित दिख रही थी।
जोश, उत्साह, उमंग !
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 20, 2023
सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल और लखनऊ सुपर जाएंट्स के IPL मुकाबले को देखना रोमांचकारी रहा।
शानदार खेल और जज्बे के लिए दोनों ही टीमों को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/U52MAoNngU
बता दे कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम गहलोत को एक दूसरे से मुखाबित होने का मौका मिला था जब अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान के सीएम की तारीफ की थी। इसके साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत के लिए 'मेरे मित्र' शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि सीएम गहलोत ने इसे पीएम मोदी की चतुराई करार दिया था।