Aapka Rajasthan

IPL 2023: जयपुर में आईपीएल मैच देखने पहुंचे सीएम गहलोत के सामने लगे मोदी के नारे, घरेलू ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स को मिली शिकस्त

 
IPL 2023: जयपुर में आईपीएल मैच देखने पहुंचे सीएम गहलोत के सामने लगे मोदी के नारे, घरेलू ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स को मिली शिकस्त

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान एक बार फिर 4 साल आईपीएल 2023 की मेजबानी कर रहा है और कल राजधानी जयपुर पहला आईपीएल का मैच गया। मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है तो जो स्टेडियम नहीं जा पा रहे वे अपने फोन और टीवी पर ही इसका लुत्फ उठाया।  इन क्रिकेट प्रेमियों में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी हैं जो कांग्रेस में चल रही अंदरुनी कलह के बीच बुधवार शाम आईपीएल का मैच देखने के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे जहां घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। हालांकि घरेलू ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स को हार का मुंह देखना पड़ा.है। 

प्रदेश में बीते 24 घंटे में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने धूलभरी आंधी के साथ किया बारिश का अलर्ट जारी

01

सीएम गहलोत सीएम गहलोत अपनी पत्नी के साथ स्टेडियम पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस नेता कृष्णा पूनिया, सुखजिंदर रंधावा, आरसीए प्रेसिडेंट वैभव गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना भी लखनऊ और राजस्थान की टीम के बीच खेले जा रहे मैच देखने दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। सीएम गहलोत स्टेडियम के अंदर दाखिल हुए और वहां मौजूद दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे कि उसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थक स्टेडियम में 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे। उन्हें ऐसा करते देख सीएम गहलोत भी मुस्कराने लगे। बता दें कि इस मैच में लखनऊ में राजस्थान की टीम को 10 रनों से शिकस्त दी है। हालांकि राजस्थान को ऐसे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा जिसमें उसकी जीत सुनिश्चित दिख रही थी। 

सचिन पायलट पर विधानसभा चुनाव से पहले हाईकमान का बड़ा फैसला, कांग्रेस ने पायलट को स्टार प्रचारक लिस्ट से किया बाहर

01


बता  दे कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम गहलोत को एक दूसरे से मुखाबित होने का मौका मिला था जब अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान के सीएम की तारीफ की थी। इसके साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत के लिए 'मेरे मित्र' शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि सीएम गहलोत ने इसे पीएम मोदी की चतुराई करार दिया था।