Rajasthan Corona Update: राजस्थान में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, प्रदेश में कोविड एक्टिव केस की संख्या 3 हजार के पार पहुंची
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगात्तार बढ़ रहे है और इससे एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। राजस्थान में आज लगातार दूसरे दिन कोरोना के 500 से ज्यादा केस आए है, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में बढ़ते कोविड केसों की संख्या के कारण एक्टिव मरीज भी बढ़कर 3 हजार से ज्यादा हो गए। हालांकि राहत की बात ये है कि इसमें 99 फीसदी मरीज कम लक्षण वाले है और अपने आप ठीक हो रहे है।
मेडिकल हैल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10 हजार 913 संदिग्ध लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 589 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3201 हो गई, जबकि आज 245 मरीज रिकवर हुए है। जिलेवार रिपोर्ट देखे तो सबसे ज्यादा 190 मरीज जयपुर में मिले है। इसके अलावा उदयपुर में 53, भरतपुर में 51, अलवर में 33, अजमेर 26, बांसवाड़ा 21, बीकानेर में 23, चित्तौड़गढ़ में 25, दौसा में 20, झालावाड़ में 21, जोधपुर 36 केस मिले है। आज पॉजिटिविटी रेट भी 5.40 रही है।
राज्य की पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट देखे तो 3 हजार 68 मरीज अब तक मिल चुके है, जबकि 15 मरीजों की जान जा चुकी है। राज्य में अब सप्ताह की औसत पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी से ऊपर चली गई है।