Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस विधायकों के वन टू वन संवाद का आज तीसरा दिन, सीएम गहलोत और रंधावा ले रहे चुनावी फीडबैक

 
Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस विधायकों के वन टू वन संवाद का आज तीसरा दिन, सीएम गहलोत और रंधावा ले रहे चुनावी फीडबैक

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल दिसंबर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब सीएम गहलोत और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा इसकी तैयारियों में पूरी तरह से जुट गए है। इसी के चलते राजस्थान कांग्रेस ने अपने विधायकों से वन टू वन संवाद कर फीडबैक लेने की योजना बनाई है। कांग्रेस विधायकों से वन टू वन संवाद के दौरान सरकार कैसे रिपीट हो, इस पर विधायकों के सुझाव लिए जा रहें है। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी सरकार के कामकाज के दम पर इस बार सरकार रिपीट होने के दावे कर रहे हैं लेकिन इससे पहले सरकार जमीनी हकीकत जानना चाह रही है कि जो काम साढ़े 4 सालों में हुए हैं उसे जनता के बीच कैसे भुनाया जाए। 

डूंगरपुर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

01


इसी को लेकर सत्ता और संगठन में 17, 18 और 20 अप्रेल को सातों संभागों से आने वाले कांग्रेस विधायकों को वन टू वन संवाद के लिए आमंत्रित किया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज पार्टी के वॉर रूम में बीकानेर संभाग के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के साथ-साथ जयपुर संभाग के जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर और झुंझुनूं जिले से आने वाले कांग्रेस विधायकों से वन टू वन संवाद किया जाएगा।

चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा का तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव, नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने परे बैठे किरोड़ी मीणा

01


वहीं सरकार के कामकाज की जमीनी हकीकत जानने और सरकार की प्रमुख योजनाओं का आमजन तक पहुंचाने के लिए 19 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस की ओर से बिड़ला सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है।  जिसमें एआईसीसी और पीसीसी सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री, विधान सभा में प्रत्याशी नेता, जिलाध्यक्षों, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, पंचायत और स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यशाला में 24 अप्रैल से लगने वाले महंगाई राहत शिविर को लेकर भी जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस नेताओं को जानकारी दी गई है। इसके अलावा कार्यशाला में कांग्रेस नेताओं और पंचायत और निकाय जनप्रतिनिधियों से जनता के मूड का फीडबैक भी लिया है। गौरतलब है कि विधायकों से वन टू वन संवाद से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश के सातों संभागों में संभाग स्तरीय कार्यक्रमों के जरिए भी कार्यकर्ताओं से सरकार के कामकाज का फीडबैक ले चुके हैं।