Rajasthan Top Breaking News : विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का 31 मई को अजमेर दौरा, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......
विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का 31 मई को अजमेर दौरा, चुनावी साल में कर सकते बड़ी घोषणाएं
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ माह का समय बचा है। ऐसे में अब राजस्थान में चुनावी सरगर्मिया तेज हो गई है। बीजेपी राजस्थान में सत्ता प्राप्ति के लिए अब रणनीति बनाने में जुट गई है। वहीं केंद्रीय नेतृत्व भी अब राजस्थान में अपना फोकस बढ़ा रहा है। इसी के चलते पीएम मोदी एक बार फिर राजस्थान को दौरा करने वाले है। बीजेपी 2024 लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में वापसी करना चाहती है। इसी को देखते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अधिक से अधिक रैलियां इन राज्यों में होना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि श्रीगंगानगर में एक बार फिर लाॅरेन्स गैंग के गुर्गे के द्वारा फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। श्रीगंगानगर में एक व्यापारी से लॉरेंस गैंग द्वारा व्यापारी से साेशल मीडिया कॉल के जरिए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। इससे पूर्व भी गैंग ने व्यापारी से 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। व्यापारी को लॉरेंस का गुर्गा बताते हुए फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। शहर के वार्ड नंबर 30 निवासी व्यापारी चिरंजीलाल गर्ग ने सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ग्रामीणों ने चोर को पीट-पीट कर मारा डाला है। एक दिन पहले ही दौसा में ग्रामीणों ने एक चोर की पीट-पीटकर हत्या कर डाली थी। अब ऐसा ही एक और मामला भरतपुर से सामने आया है। यहां भी चोरी करने आए चोरों में से एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इतनी पिटाई कि उसकी मौत हो गई। मामला जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के कंजौली गांव में देर रात 2 बजे का है। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों के पास से एक देसी कट्टा, 6 कारतूस और सरिया मिला है।
सिरोही में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, हादसे में 1 महिला की मौत 10 लोग गंभीर घायल
राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी दुर्घटना की सूचना मिली है। सिरोह जिले में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी है और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। इन घायलों में करीब पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जिस समय हादसा हुआ समय बस की अधिकतर सवारी गहरी नींद में थी। ट्रैवल्स की बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बस में चालीस से ज्यादा सवारियां थीं। हादसे के बाद मौके के हालात काबू करने में पुलिस को खासा वक्त लग गया। हादसा सिरोही जिले के शिवगंज इलाके में होना सामने आया है।
राजस्थान के अजमेर जिले से सुसाइड करने की बड़ी खबर सामने आई है। अजमेर जिले के नसीराबाद में एक मां अपने बेटे और बेटी के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर गांव वालों ने उन्हें बाहर निकाला। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना लोहरवाड़ा की है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने तीनों के शव का अस्पताल की मॉर्च्यूरी में पोस्टमार्टम कराया। पीहर पक्ष मौके पर पहुंचा और दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में शिकायत दी हैं। पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है, जिसके चलते कभी पारा बढ़ रहा है, तो कभी गिरता दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा, जिसके चलते तेज आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है। 23 और 24 मई से राज्यों के इलाकों में मौसम एक फिर बदल सकता है, जिसके चलते कई जगहों पर तापमान गिरने के आसार हैं। इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर के इलाकों में लू चल सकती है।
शाहपुरा को नया जिला बनाने से लोगों में रोष, भीलवाड़ा के कई बाजार बंद कर लोगों ने किया विरोध
राजस्थान में नए जिलों के घोषणा के साथ ही कई जगह खुशी और कई जगह पर विरोध देखने को मिल रहा है। इसी के चलते भीलवाड़ा से अलग कर शाहपुरा को जिला बनाने के साथ ही विवाद और लोगों का विरोध शुरू हो गया है। नए जिले शाहपुरा में मांडलगढ़, बिजौलिया व बीगोद के क्षेत्र को शामिल किया गया है। लेकिन, यहां को लोग भीलवाड़ा में ही रहना चाहते है। ऐसे में मंगलवार को यहां करने वाले लोगों का विरोध शुरू हो चुका है।
आज से सभी बैंकों में बदले जा रहे 2 हजार के नोट, आरबीआई ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नोटबंदी का दौर देखने को मिल रहा है। अब 2 हजार के नोट बंद होने वाले और इसे बदलवाने के लिए 120 दिन यानि 30 सितंबर तक का समय दिया है। आरबीआई ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आज से 2 हजार के नोट सभी बैंक में बदलने के आदेश जारी कर दिए है। आज 23 मई से 2000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया सभी बैंकों में शुरू हो गई है।आप 30 सितंबर तक किसी भी बैंक में जाकर अपने नोट को बदलवा सकते हैं। इसको लेकर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों से कहा है कि आप आराम से बैंक जाएं और नोट बदलें। जल्दबाजी या घबराने की जरूरत नहीं है। नोट वैध हैं इसलिए कोई भी कारोबारी या संस्थान आपसे इन नोटों को लेने से इनकार नहीं कर सकता है।
सीएम गहलोत के उदयपुर और डूंगरपुर दौरे का आखिरी दिन, नयागांव में महंगाई राहत कैंप का करेंगे अवलोकन
प्रदेश की गहलोत सरकार इन दिनों आम जनता को महंगाई से राहत देने के विशेष शिविरों का आयोजन कर रहीं है। सीएम गहलोत खुद इन महंगाई राहत कैंपों का जायजा ले रहें है। इसी कड़ी में सीएम गहलोत इस समय तीन दिवसीय उदयपुर.डूंगरपुर दौरे पर है और इसका आज आखिरी दिन है। जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार आज वे उदयपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई करने के बाद डूंगरपुर के सीमलवाड़ा जाएंगे, जहां वे जैन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद वहां जारी महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का अवलोकन करेंगे।
चुनाव से पहले 31 मई को एक बार फिर पीएम मोदी का अजमेर दौरा, बीजेपी ने शुरू की तैयारियां
राजस्थान में इस साल होने वाले चुनावों को लेकर अब बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। राजस्थान विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता अब लगत्तार राजस्थान का दौरा कर रहें है। ताकि राजस्थान बीजेपी को मजबूती प्रदान की जा सकें। इसी कड़ी में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान का दौरा करने वाले है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे। सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई लोकार्पण के कार्यक्रम होने के आसार है। इसके लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।