Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: श्रीगंगानगर में लाॅरेन्स गैंग के गुर्गे ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती, व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी

 
Rajasthan Big News: श्रीगंगानगर में लाॅरेन्स गैंग के गुर्गे ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती, व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी

श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि श्रीगंगानगर में एक बार फिर लाॅरेन्स गैंग के गुर्गे के द्वारा फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। श्रीगंगानगर में एक व्यापारी से लॉरेंस गैंग द्वारा व्यापारी से साेशल मीडिया कॉल के जरिए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। इससे पूर्व भी गैंग ने व्यापारी से 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। व्यापारी को लॉरेंस का गुर्गा बताते हुए फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। शहर के वार्ड नंबर 30 निवासी व्यापारी चिरंजीलाल गर्ग ने सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

शाहपुरा को नया जिला बनाने से लोगों में रोष, भीलवाड़ा के कई बाजार बंद कर लोगों ने किया विरोध

01

पुलिस ने ने बताया कि व्यापारी चिंरजीलाल गर्ग के बेटे रुपेश गर्ग को रविवार रात्रि को फोन आया। जिसमें आरोपी ने स्वयं को लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताकर 2 करोड़ फिरौती की मांगी है। पूर्व में भी व्यापारी से साेशल मीडिया कॉल के जरिए फिरौती मांगी गई थी। परिवादी चिरंजीलाल ने बताया कि रात्रि करीब 10.45 बजे बेटे रुपेश के फोन पर साेशल मीडिया कॉल आया। आरोपी ने कहा कि व्यापारी रुपेश बोल रहा है, लॉरेंस भाई की ओर से मैसेज आया है, 2 करोड़ की सेवा देनी होगी। बातचीत में व्यापारी द्वारा फिरौती देने से इनकार करने पर आरोपी ने कहा कि अब यह राशि तू स्वयं देकर जाएगा। जल्द ही तेरा हिसाब लगा लेना।

विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का 31 मई को अजमेर दौरा, चुनावी साल में कर सकते बड़ी घोषणाएं

01

पुलिस ने व्यापारी के घर के बाहर सुरक्षा के तौर पर गार्ड तैनात कर दिया है। जानकारी के अनुसार इससे पूर्व व्यापारी रुपेश से 12 मार्च रात्रि को साेशल मीडिया काॅल के जरिए अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर आरोपी ने स्वयं को गैंगस्टर संपत नेहरा का भाई बताकर व्यापारी को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे पास करोड़ों रुपए हैं। उसने धमकी दी कि एक करोड़ रुपए देने होंगे, वरना तैयार रहना गोली खाने के लिए। व्यापारी से फिरौती मांगने को लेकर व्यापारी व राजनीतिक संगठन के लोग एकत्रित हुए। यहां से कार्रवाई की मांग को लेकर डीएसपी किशन सिंह बिजारणिया को ज्ञापन सौंप आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।