RBI News: आज से सभी बैंकों में बदले जा रहे 2 हजार के नोट, आरबीआई ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
जयपुर न्यूज डेस्क। विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नोटबंदी का दौर देखने को मिल रहा है। अब 2 हजार के नोट बंद होने वाले और इसे बदलवाने के लिए 120 दिन यानि 30 सितंबर तक का समय दिया है। आरबीआई ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आज से 2 हजार के नोट सभी बैंक में बदलने के आदेश जारी कर दिए है। आज 23 मई से 2000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया सभी बैंकों में शुरू हो गई है।आप 30 सितंबर तक किसी भी बैंक में जाकर अपने नोट को बदलवा सकते हैं। इसको लेकर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों से कहा है कि आप आराम से बैंक जाएं और नोट बदलें। जल्दबाजी या घबराने की जरूरत नहीं है। नोट वैध हैं इसलिए कोई भी कारोबारी या संस्थान आपसे इन नोटों को लेने से इनकार नहीं कर सकता है।
सीएम गहलोत के उदयपुर और डूंगरपुर दौरे का आखिरी दिन, नयागांव में महंगाई राहत कैंप का करेंगे अवलोकन
आरबीआई ने निर्देश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति तय समय सीमा के अंदर किसी भी बैंक की शाखा में जाकर नोट को बदल सकता है। लेकिन एक बार में सिर्फ 10 नोटों को यानी 20,000 रुपए ही बदले जा सकते हैं। 2000 रुपए का नोट बदलवाने के लिए आपसे किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। ये सर्विस पूरी तरह से फ्री है। अगर इसके लिए आपसे किसी तरह का चार्ज मांगा जाता है तो आप शिकायत कर सकते हैं। जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है, वो भी 2000 का नोट बदल सकते हैं। आरबीआई की ओर से ये स्पष्ट किया गया है कि नोट बदलने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं है।
सिरोही में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, हादसे में 1 महिला की मौत 10 लोग गंभीर घायल
अगर आपका किसी बैंक में खाता है, तो आपको नोट बदलवाने की जरूरत ही नहीं है। आप उसे अपने बैंक में जाकर डिपॉजिट कर सकते हैं। डिपॉजिट के लिए कोई सीमा नहीं है। बैंकिंग डिपॉजिट नियम के तहत 50 हजार से अधिक की राशि जमा पर आपको अपना पैन -आधार कार्ड दिखाना होगा। कोई भी बैंक एक बार में 20,000 रुपए तक के 10 नोटों को बदलने से इनकार नहीं कर सकता है। अगर कोई बैंक ऐसा करता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। लोगों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए आरबीआई की ओर से बैंकों को खास निर्देश दिए गए हैं। इसमें बैंकों ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। साथ ही, गर्मी को देखते हुए नोट बदलवाने आने वाले उपभोक्ताओं के लिए छाया व पानी का पूरा इंतजाम करने के लिए कहा गया है।