Aapka Rajasthan

New District Protest: शाहपुरा को नया जिला बनाने से लोगों में रोष, भीलवाड़ा के कई बाजार बंद कर लोगों ने किया विरोध

 
New District Protest: शाहपुरा को नया जिला बनाने से लोगों में रोष, भीलवाड़ा के कई बाजार बंद कर लोगों ने किया विरोध

भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान में नए जिलों के घोषणा के साथ ही कई जगह खुशी और कई जगह पर विरोध देखने को मिल रहा है। इसी के चलते भीलवाड़ा से अलग कर शाहपुरा को जिला बनाने के साथ ही विवाद और लोगों का विरोध शुरू हो गया है। नए जिले शाहपुरा में मांडलगढ़, बिजौलिया व बीगोद के क्षेत्र को शामिल किया गया है। लेकिन, यहां को लोग भीलवाड़ा में ही रहना चाहते है। ऐसे में मंगलवार को यहां करने वाले लोगों का विरोध शुरू हो चुका है। 

आज से सभी बैंकों में बदले जा रहे 2 हजार के नोट, आरबीआई ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

01

मांडलगढ़, बिजौलिया व बीगोद में रहने वाले लोगों ने शाहपुरा में शामिल होने के बजाय भीलवाड़ा में ही रहने की मांग की है। ऐसे में उनकी सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को बिजौलिया, मांडलगढ़ व बीगोद कस्बे को विरोध के चलते बंद रखा गया है। लोगों का कहना है कि यह विरोध लगातार जारी रहने वाला है।

भरतपुर में चोरों ने की ग्रामीणों पर फायरिंग, 4 चोरों में से 3 फरार और एक को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मारा डाला

01

मांडलगढ़ को बचाओं संघर्ष समिति की और से इस विरोध प्रदर्श को लेकर सोमवार को मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इस बैठक में इस विरोध प्रदर्शन को लगातार जारी करने का फैसला हुआ था। इसी के तहत मंगलवार को इस विरोध के बाद बुधवार को बिजौलिया में संचालित होने वाली सभी माइंस का काम बंद रहेगा। साथ ही भीलवाड़ा के कई बाजार बंद कर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।