Rajasthan Politics News: चुनाव से पहले 31 मई को एक बार फिर पीएम मोदी का अजमेर दौरा, बीजेपी ने शुरू की तैयारियां
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले चुनावों को लेकर अब बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। राजस्थान विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता अब लगत्तार राजस्थान का दौरा कर रहें है। ताकि राजस्थान बीजेपी को मजबूती प्रदान की जा सकें। इसी कड़ी में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान का दौरा करने वाले है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे। सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई लोकार्पण के कार्यक्रम होने के आसार है। इसके लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड के गठन करने का किया ऐलान
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार रात को यह जानकारी दी। सांसद चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कायड़ विश्राम स्थली प्रस्तावित है, यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सम्बन्ध में मंगलवार को भाजपा की होने वाली बैठक में तय किया जाएगा। सरकार के नौ साल पूरे होने पर मोदी कई सौगातें भी दे सकते हैं। इस दौरान लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम भी हो सकते हैं। फिलहाल मोदी के 31 मई को अजमेर आना प्रस्तावित हुआ है, आगे की रणनीति आज बीजेपी की बैठक में तय की जाएगी।
बता दें कि हाल ही बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन नागौर किया था। जिसमें पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित करने के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाई गई है। इस बैठक में राजस्थान बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहें है। अब पीएम मोदी के 31 मई को अजमेर प्रस्तावित दौरे को लेककर बीजेपी ने तैयारिया शुरू कर दी है।