Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का 31 मई को अजमेर दौरा, चुनावी साल में कर सकते बड़ी घोषणाएं
अजमेर नयूज डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ माह का समय बचा है। ऐसे में अब राजस्थान में चुनावी सरगर्मिया तेज हो गई है। बीजेपी राजस्थान में सत्ता प्राप्ति के लिए अब रणनीति बनाने में जुट गई है। वहीं केंद्रीय नेतृत्व भी अब राजस्थान में अपना फोकस बढ़ा रहा है। इसी के चलते पीएम मोदी एक बार फिर राजस्थान को दौरा करने वाले है। बीजेपी 2024 लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में वापसी करना चाहती है। इसी को देखते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अधिक से अधिक रैलियां इन राज्यों में होना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के एक दिवसीय राजस्थान प्रवास को लेकर प्रदेश भाजपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। केंद्रीय संगठन की हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अजमेर सांसद ने आगे बताया कि कार्यक्रम को लेकर कायड़ विश्राम स्थली प्रस्तावित है, यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में आज एक बैठक का भी आयोजन होगा। सरकार के नौ साल पूरे होने पर पीएम मोदी राजस्थान कई सौगातें दे सकते हैं। इस दौरान लोर्कापण और कई शिलान्यास के कार्यक्रम भी हो सकते हैं। इससे पहले पीएम की रैली के लिए सीकर और अजमेर में से एक जगह का चुनाव किया जाना था और इसके लिए फिलहाल अजमेर को चुना गया है।
शाहपुरा को नया जिला बनाने से लोगों में रोष, भीलवाड़ा के कई बाजार बंद कर लोगों ने किया विरोध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर में दौरा तय होने के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में एक अलग ही चर्चा शुरू होने लग गई है। दरअसल, अजमेर वो जगह है जहां से हाल ही में गहलोत सरकार से बगावत करके मोर्चा खोले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने 'जन संघर्ष यात्रा' शुरू करके अपनी सियासी ताकत दिखाई थी। अब कुछ ही दिन बाद प्रधानमंत्री का अजमेर में ही दौरा तय होने से इसके अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे हैं। चर्चा का विषय इस कारण भी है कि प्रधानमंत्री के आगामी राजस्थान दौरे और जनसभा को लेकर अजमेर के साथ ही सीकर भी एक विकल्प था। लेकिन आखिर में अजमेर को सीकर से ज़्यादा तवज्जो मिली और ये स्थान फाइनल हो गया।