Mehngai Rahat Camp: सीएम गहलोत के उदयपुर और डूंगरपुर दौरे का आखिरी दिन, नयागांव में महंगाई राहत कैंप का करेंगे अवलोकन
उदयपुर न्यूज डेस्क। प्रदेश की गहलोत सरकार इन दिनों आम जनता को महंगाई से राहत देने के विशेष शिविरों का आयोजन कर रहीं है। सीएम गहलोत खुद इन महंगाई राहत कैंपों का जायजा ले रहें है। इसी कड़ी में सीएम गहलोत इस समय तीन दिवसीय उदयपुर.डूंगरपुर दौरे पर है और इसका आज आखिरी दिन है। जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार आज वे उदयपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई करने के बाद डूंगरपुर के सीमलवाड़ा जाएंगे, जहां वे जैन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद वहां जारी महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का अवलोकन करेंगे।
चुनाव से पहले 31 मई को एक बार फिर पीएम मोदी का अजमेर दौरा, बीजेपी ने शुरू की तैयारियां
मुख्यमंत्री सीमलवाड़ा में कार्यक्रम के बाद वापस उदयपुर जाएंगे जहां वे खेरवाड़ा स्थित नयागांव पहुंचकर महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। गौरतलब है कि तीन दिवसीय उदयपुर-डूंगरपुर दौरे के दौरान सीएम गहलोत ने दो दिन उदयपुर में रूककर कई कार्यक्रमों में शिरकत की, जबकि आज वे डूंगरपुर भी जा रहे हैं। इस दौरे के बाद आज शाम तक मुख्यमंत्री के जयपुर लौटने का संभावित कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर आएंगे। उनके आगामी प्रदेश दौरे की विस्तृत जानकारी आज जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में दी जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा आज प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री के दौरे के दिन, जगह और समय सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है।