Aapka Rajasthan

Rajasthan Accident News: सिरोही में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, हादसे में 1 महिला की मौत 10 लोग गंभीर घायल

 
Rajasthan Accident News: सिरोही में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, हादसे में 1 महिला की मौत 10 लोग गंभीर घायल

सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी दुर्घटना की सूचना मिली है। सिरोह जिले में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी है और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। इन घायलों में करीब पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जिस समय हादसा हुआ समय बस की अधिकतर सवारी गहरी नींद में थी। ट्रैवल्स की बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बस में चालीस से ज्यादा सवारियां थीं। हादसे के बाद मौके के हालात काबू करने में पुलिस को खासा वक्त लग गया। हादसा सिरोही जिले के शिवगंज इलाके में होना सामने आया है।

अजमेर में मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद कर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

01

पुलिस ने बताया कि पालड़ी क्षेत्र के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही वीडियोकोच बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसा तड़के उस समय हुआ जब बस में अधिकतर सवारियां सोई हुई थीं। ट्रक की टक्कर लगने के बाद बस में सवार एक महिला बस से नीचे आ गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला के अलावा दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। किसी के हाथ टूट गया तो किसी के पैर की हड्डी चटक गई। कईयों के अंदरूनी चोटें भी लगी हैं।

सीएम गहलोत के उदयपुर और डूंगरपुर दौरे का आखिरी दिन, नयागांव में महंगाई राहत कैंप का करेंगे अवलोकन

01

बस में सवार लोगों का आरोप था कि हादसे के एक घंटे तक किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल सकी। समय पर मदद मिलती तो नुकसान कम होता। पुलिस ने बताया कि पालड़ी एम टोल प्लाजा के समीप कृष्णा होटल के पास हुए इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक समेत फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। बस में सवार तमाम लोग गुजरात के बडोदा के रहने वाले थे और जम्मू कश्मीर घुमने जा रहे थे। लेकिन अधिकतर को शिवगंज इलाके के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।