Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News : पीएम मोदी ने की ख्वाजा के दरबार में चादर पेश, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News : पीएम मोदी ने की ख्वाजा के दरबार में चादर पेश, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ....

पीएम मोदी ने की ख्वाजा के दरबार में चादर पेश, दरगाह अजमेर शरीफ से देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना

इस वक्त अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती का 811वां उर्स शुरू हो चुका है और पीएम मोदी हर साल अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भिजवाते हैं। इस बार भी पीएम मोदी ने ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश की है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए एक चादर भी भेंट की है।

भरतपुर में अज्ञात वाहन ने मारी पुलिस चेतक जीप को टक्कर, 4 पुलिसकर्मी घायल और एक की हालत गंभीर

भरतपुर के आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने पुलिस की चेतक जीप को टक्कर मार दी। घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिसकर्मी को जयपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के दौरान चेतक में 4 पुलिसकर्मी तैनात थे। घायल पुलिसकर्मियों को बालाजी से दर्शन करके आ रहे एक परिवार ने अस्पताल पहुंचाया है। 


टोंक के मालपुरा में 10 लाख के जेवरात की चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

टोंक के मालपुरा थाना इलाके में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मालपुरा के कायस्थ मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने मकान के ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण सहित कई सामान चुराकर फरार हो गए। परिवार शादी में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा गया हुआ था और चोरो ने घर से करीब 14 किलो सोने के जेवरात व डेढ किलो चांदी के आभूषणों सहित 80 हजार रूपए की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी में जुट गई है।


सीकर में तालाब की खुदाई में निकली भगवान विष्णु की प्रचीन मूर्ति, दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी

सीकर जिले के अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ बूढ़ा पुष्कर के नाम से प्रसिद्ध रसोड़ा तालाब में शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत खुदाई का कार्य कर रहे मजदूरों को एक प्राचीन मूर्ति मिली। नगरपालिका ईओ ममता चौधरी अपने स्टाफ के साथ रसोड़ा ताला पहुंचकर मूर्ति को बाहर निकलवाई व पानी व दूध से मूर्ति की सफाई की गई, तब प्राचीन मूर्ति भगवान विष्णु की मूर्ति नजर आई। प्राचीन मूर्ति कई वर्षों पूर्व की बताई जा रही है। 

जयपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारिया तेज, चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति गीतों की रहेंगी गूंज

देशभर सहित राजस्थान में 74वें गणतंत्र दिवस की तैयारिया इस वक्त बड़ी तेज से हो रही है। कल राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। वहीं, इस बार राजस्थान में आवासन मंडल देश के 74 वें गणतंत्र दिवस को एक खास अंदाज में सेलिब्रेट करेगा। इस मौके पर मानसरोवर एवं प्रताप नगर में स्थित जयपुर चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति के तराने चलाए जाएंगे। साथ ही दोनों चौपाटियों को ट्राई कलर में आकर्षक लाइटिंग एवं विशेष सजावट भी की जाएगी।


प्रदेश के कई जिलों में हुई मावट, धुंध और कोहरे से राहगिरो की बढ़ी परेशानी

राजस्थान में मावट के होते ही ठंड और कोहरा बढ़ गया है। इसी के चलते लोगों को एक बार फिर सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में मंगलवार कई जिलो में बारिश हुई, जिसके बाद आज सुबह से धुंध और घना कोहरा छाया रहा ​है। इसके कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। इससे सड़को पर राह​गिरो को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी है। सड़को पर गाडियो की हेडलाइट भी कम ही नजर आई है। इससे सड़क पर दुर्घटना का खतरा बढ़ा है।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आज दूसरे दिन भी धरना जारी, पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग

पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का मंगलवार को शुरू हुआ धरना आज दूसरे दिन भी जारी है। वे जयपुर में घाट की गुणी टनल के नज़दीक अपने कुछ समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को सांसद मीणा ने हज़ारों समर्थकों और युवाओं के साथ विधानसभा घेराव का आह्वान करते हुए दौसा से जयपुर के लिए कूच किया था। सांसद की अगुवाई की इस 'आक्रोश रैली' को पुलिस-प्रशासन ने जयपुर में प्रवेश करने से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया था। इसके बाद सांसद ने मांगे नहीं माने जाने तक बेमियादी धरना शुरू कर दिया है।


जयपुर के कालवाड इलाके में युवती को जबरन पिलाया कीटनाशक, पति पर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज

राजधानी जयपुर में एक युवती का जबरन कीटनाशक पिलाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने युवती के ​पति के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कर जांख् शुरू कर दी है। जयपुर के कालवाड़ा थाना इलाके में पति ने पत्नी को जान से मारने के लिए कीटनाशक पिला दिया। जिससे महिला की हालत खराब हुई तो वह अपनी बहन के घर गई जहां आप बीती बताई है। हालत ज्यादा बिगड़ने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के पिता की ओर से आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।


आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी थप्पड़ मामले में मानसी वर्मा का बड़ा बयान, कहा— निर्मल चौधरी को नहीं भेजा निमंत्रण पत्र

जयपुर के महारानी कॉलेज में राजस्थान छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के साथ की गई मारपीट का मामला अब लगात्तार तूल पकड़ता जा रहा ​है। एक तरफ जहां कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समाराहो के दो - तीन निमंत्रण पत्र वायरल हो रहे है। वहीं इसी बीच कॉलेज की स्टूडेंट प्रेसिडेंट मानसी वर्मा ने भी इसे लेकर अपनी सफाई पेश कर दी है। मानसी ने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट लीडर्स को अपने कार्यक्रम में इनवाइट नहीं किया था।


जयपुर नगर निगम हैरिटेज में एसीबी का बड़ा एक्शन, वरिष्ठ सहायक 25 हजार रूपए लेते गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जयपुर नगर निगम हैरिटेज के आदर्श नगर कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक को एसीबी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी वरिष्ठ सहायक मेघराज चावरिया पेंशन पास करने की एवज में पीड़ित से रिश्वत की मांग कर रहा था। पीडित परेशान होकर एसीबी मुख्यालय पहुंचा जहां पर एडीजी दिनेश एमएन को पीड़ित ने सारी बात बताई। जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापान कराया फिर ट्रेप की की कार्रवाई की गई है।