Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : जयपुर के कालवाड इलाके में युवती को जबरन पिलाया कीटनाशक, पति पर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज

 
Rajasthan Breaking News : जयपुर के कालवाड इलाके में युवती को जबरन पिलाया कीटनाशक, पति पर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में एक युवती का जबरन कीटनाशक पिलाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने युवती के ​पति के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कर जांख् शुरू कर दी है। जयपुर के कालवाड़ा थाना इलाके में पति ने पत्नी को जान से मारने के लिए कीटनाशक पिला दिया। जिससे महिला की हालत खराब हुई तो वह अपनी बहन के घर गई जहां आप बीती बताई है। हालत ज्यादा बिगड़ने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के पिता की ओर से आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी थप्पड़ मामले में मानसी वर्मा का बड़ा बयान, कहा— निर्मल चौधरी को नहीं भेजा निमंत्रण पत्र

01

पीड़िता के पिता मोहन लाल ने बताया कि वर्ष 2008-09 में उस ने अपनी बेटी सीमा यादव की शादी रामचंद्र से कराई थी। शादी के बाद से ही दामाद रामचंद्र शराब पीकर बेटी के साथ मारपीट करने लगता है। कुछ समय तक सभी ने इंतजार किया लेकिन रामचंद्र सुधरने का नाम नहीं लिया। हालांकि बेटी के दो बेटे हैं एक 8 साल का दूसरा 10 साल का है। आरोपी रामचंद्न ने 14 दिसम्बर 22 को पहले बेटी सीमा यादव के साथ मारपीट की फिर उसे जबरन पानी में कीटनाशक मिलाकर पिला दिया। कुछ देर बाद सीमा की तबीयत खराब हुई तो वह दौड़ कर पास में रहने वाली बहन के घर पहुंची और आपबीती उसे बताया जिस पर लोगों ने सीमा को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर सीमा को दो दिन बाद होश आया।

सीकर में तालाब की खुदाई में निकली भगवान विष्णु की प्रचीन मूर्ति, दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी

01

सीमा अपने पति के काफी परेशान हो चुकी है इस घटना के बाद भी आरोपी रामचंद्र सुधरने का नाम नहीं ले रहा। वह अभी-भी सीमा को फोन पर धमकी देता रहता हैं। इस पर मोहनलाल ने दामाद के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज कराया हैं। कालवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित से मिली शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। 14 दिसम्बर को हुई घटना को लेकर जांच की जा रही हैं। डॉक्टर से भी इस विषय में पूछताछ की जाएगी। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।