Rajasthan Breaking News : आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी थप्पड़ मामले में मानसी वर्मा का बड़ा बयान, कहा— निर्मल चौधरी को नहीं भेजा निमंत्रण पत्र
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर के महारानी कॉलेज में राजस्थान छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के साथ की गई मारपीट का मामला अब लगात्तार तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समाराहो के दो - तीन निमंत्रण पत्र वायरल हो रहे है। वहीं इसी बीच कॉलेज की स्टूडेंट प्रेसिडेंट मानसी वर्मा ने भी इसे लेकर अपनी सफाई पेश कर दी है। मानसी ने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट लीडर्स को अपने कार्यक्रम में इनवाइट नहीं किया था। मानसी का कहना है कि उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी और महासचिव अरविंद जाजड़ा दोनों को ही कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया था। दोनों अपनी मर्जी से कार्यक्रम में पहुंचे और समारोह को खराब करने की कोशिश की है।
जयपुर नगर निगम हैरिटेज में एसीबी का बड़ा एक्शन, वरिष्ठ सहायक 25 हजार रूपए लेते गिरफ्तार
महारानी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मानसी वर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो बयान जारी कर बताया है कि कहा कि निर्मल और अरविंद जाजड़ा दोनों जबरन कार्यक्रम में पहुंचे थे। दोनों ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने मारपीट और गुंडागर्दी की और समारोह की गरिमा को ठेस पहुंचाया। मानसी ने आगे कहा कि कार्यक्रम को राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और महासचिव ने असफल बनाने की कोशिश की है। मानसी ने निर्मल और अरविंद के अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन, पुलिस प्रशासन और राजस्थान सरकार को कॉलेज गर्ल्स को असुरक्षित महसूस करवाने का जिम्मेदार बताया है।
जयपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारिया तेज, चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति गीतों की रहेंगी गूंज
कल महारानी महाविद्यालय में हुई आपत्तिजनक घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राजस्थान सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े करती हैं ?#MaharaniCollege #RajasthanUniversity #rajasthansarkar pic.twitter.com/FvTCBvtYEp
— Mansi Verma (@mansiverma7241) January 24, 2023
वहीं,महारानी कॉलेज के छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में मचे बवाल के बाद छात्र निर्मल और अरविंद ही पूरे मामले में सफाई देने में लगे हुए हैं। निर्मल चौधरी का कहना है कि उन्हें कार्यक्रम में इनवाइट किया गया था। निर्मल से इस संबंध में महारानी कॉलेज का एक लैटरहैड भी प्रस्तुत किया है। वहीं अरविंद जाजड़ा ने भी पूरे मामले में खेद व्यक्त करते हुए निर्मल पर आरोप लगाया है कि वो अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में विध्न डालने के लिए मंच पर चढ़ रहे थे। इसी दौरान ऐसे परिस्थिति बनी कि धक्का- मुक्की और फिर मारपीट हो गई।