Aapka Rajasthan

Republic Day 2023: जयपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारिया तेज, चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति गीतों की रहेंगी गूंज

 
Republic Day 2023: जयपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारिया तेज, चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति गीतों की रहेंगी गूंज

जयपुर न्यूज डेस्क। देशभर सहित राजस्थान में 74वें गणतंत्र दिवस की तैयारिया इस वक्त बड़ी तेज से हो रही है। कल राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। वहीं, इस बार राजस्थान में आवासन मंडल देश के 74 वें गणतंत्र दिवस को एक खास अंदाज में सेलिब्रेट करेगा। इस मौके पर मानसरोवर एवं प्रताप नगर में स्थित जयपुर चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति के तराने चलाए जाएंगे। साथ ही दोनों चौपाटियों को ट्राई कलर में आकर्षक लाइटिंग एवं विशेष सजावट भी की जाएगी।

प्रदेश के कई जिलों में हुई मावट, धुंध और कोहरे से राहगिरो की बढ़ी परेशानी

01

राजस्थान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोनों चौपाटियों पर लाइव म्यूजिक बैंड के माध्यम से देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां होंगी। दोनों ही चौपाटियों पर म्यूजिक बैंड की प्रस्तुतियां दो पारियों में दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे एवं सायं 6 बजे से 10 बजे तक होगी। आगंतुक यहां लजीज व्यंजनों के साथ देशभक्ति गानों का आनंद भी ले सकेंगे।

जयपुर नगर निगम हैरिटेज में एसीबी का बड़ा एक्शन, वरिष्ठ सहायक 25 हजार रूपए लेते गिरफ्तार

01

आयुक्त ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित लोगों की फरमाइश पर लाइव म्यूजिक बैंड द्वारा देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले लोग गणतंत्र दिवस की भावना के साथ एक अलग और यादगार अंदाज में सेलिब्रेट करें। आवासन मंडल की यही कोशिश रहेगी। आपको बता दें कि आवासन आयुक्त पवन अरोडा की पहल पर विकसित चौपाटियों ने पिछले कुछ समय में जयपुरवासियों के साथ ही पर्यटकों के दिल में भी अपनी अलग पहचान कायम की है।