Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आज दूसरे दिन भी धरना जारी, पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग

 
Rajasthan Breaking News : सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आज दूसरे दिन भी धरना जारी, पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का मंगलवार को शुरू हुआ धरना आज दूसरे दिन भी जारी है। वे जयपुर में घाट की गुणी टनल के नज़दीक अपने कुछ समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को सांसद मीणा ने हज़ारों समर्थकों और युवाओं के साथ विधानसभा घेराव का आह्वान करते हुए दौसा से जयपुर के लिए कूच किया था। सांसद की अगुवाई की इस 'आक्रोश रैली' को पुलिस-प्रशासन ने जयपुर में प्रवेश करने से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया था। इसके बाद सांसद ने मांगे नहीं माने जाने तक बेमियादी धरना शुरू कर दिया है।

जयपुर के कालवाड इलाके में युवती को जबरन पिलाया कीटनाशक, पति पर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज

01


सांसद किरोड़ी ने कहा है कि राज्य के बेरोजगार युवाओं के विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता बेनतीजा रही है। लेकिन आमजन को कोई परेशानी ना हो, इसलिए आक्रोश रैली में शामिल युवाओं को वापस लौटने का आह्वान करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया गया है। सांसद ने कहा कि पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच और युवाओं की अन्य वाजिब मांगों का सरकारी स्तर पर जब तक समाधान नहीं हो जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

टोंक के मालपुरा में 10 लाख के जेवरात की चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01

सांसद डॉ मीणा का धरना समाप्त करवाने को लेकर सरकारी स्तर पर प्रयास जारी हैं। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और अन्य आला अधिकारियों ने मंगलवार देर रात धरना स्थल पर पहुंचकर सांसद से धरना ख़त्म करने को लेकर वार्ता की, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही। पुलिस अधिकारियों ने सांसद की मांगे मुख्यमंत्री स्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया। अब सांसद के साथ दूसरे दौर की वार्ता आज संभावित है।