Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : जयपुर नगर निगम हैरिटेज में एसीबी का बड़ा एक्शन, वरिष्ठ सहायक 25 हजार रूपए लेते गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News : जयपुर नगर निगम हैरिटेज में एसीबी का बड़ा एक्शन, वरिष्ठ सहायक 25 हजार रूपए लेते गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जयपुर नगर निगम हैरिटेज के आदर्श नगर कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक को एसीबी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी वरिष्ठ सहायक मेघराज चावरिया पेंशन पास करने की एवज में पीड़ित से रिश्वत की मांग कर रहा था। पीडित परेशान होकर एसीबी मुख्यालय पहुंचा जहां पर एडीजी दिनेश एमएन को पीड़ित ने सारी बात बताई। जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापान कराया फिर ट्रेप की की कार्रवाई की गई है।

राजस्थान में फिर भूकंप के झटके किए महसूस, राजधानी जयपुर में ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोग ड़र कर निकले बाहर

01

एडीजी एसीबी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी मेघराज निगम में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। वह पीड़ित की पेंशन पास करने की एवज में पैसा मांग रहा था। पीड़ित कई बार आरोपी से गुहार लगा चुका लेकिन उसके बाद भी वह डिमांड कर रहा था। इस सम्बंध में पीडित की ओर से निगम सीईओ को भी लिखित में जानकारी दी गई लेकिन निगम सीईओ ने इस सम्बंध में कोई एक्शन नहीं लिया। पीड़ित परेशान होकर एसीबी मुख्यालय आया और अपने साथ हो रही घटना की जानकारी दी। रिश्वत की डिमांड और मांग को लेकर एसीबी मुख्यालय ने पहले सत्यापान कराई फिर एएसपी हिमांशु कुलदीप को ट्रैप के आदेश दिए। जिस पर आरोपी को कार्यालय में ट्रेप किया गया। आरोपी के पास से रिश्वत की राशि 25 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

प्रदेश के कई जिलों में हुई मावट, धुंध और कोहरे से राहगिरो की बढ़ी परेशानी

01

एसीबी आरोपी मेघराज चावरिया के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही हैं। एसीबी इस समय आरोपी के तीन ठिकानों पर सर्च कर रही हैं। आरोपी को जयपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया जायेंगा। फिलहाल आरोपी के के खिलाफ अग्रीम कार्रवाई में जुटी हुई है।