Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : सीकर में तालाब की खुदाई में निकली भगवान विष्णु की प्रचीन मूर्ति, दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी

 
Rajasthan Breaking News : सीकर में तालाब की खुदाई में निकली भगवान विष्णु की प्रचीन मूर्ति, दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सीकर जिले से सामने आई है। सीकर जिले के अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ बूढ़ा पुष्कर के नाम से प्रसिद्ध रसोड़ा तालाब में शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत खुदाई का कार्य कर रहे मजदूरों को एक प्राचीन मूर्ति मिली। नगरपालिका ईओ ममता चौधरी अपने स्टाफ के साथ रसोड़ा ताला पहुंचकर मूर्ति को बाहर निकलवाई व पानी व दूध से मूर्ति की सफाई की गई, तब प्राचीन मूर्ति भगवान विष्णु की मूर्ति नजर आई। प्राचीन मूर्ति कई वर्षों पूर्व की बताई जा रही है। 

जयपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारिया तेज, चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति गीतों की रहेंगी गूंज

01

सीकर के रसोड़ा तालाब के पास ही पांडवों की बावड़ी, शिव मंदिर, सतियों के मंदिर, किंगरिया वाले बालाजी का मंदिर व राजाओं के समय की कई छतरियां बनी हुई हैं। तालाब से मूर्ति निकलने की सूचना कस्बे में फैल गई। कुछ ही समय में भगवान की मूर्ति के दर्शन के लिए लोगो की भारी भीड़ मौके पर जुट गई है। इस दौरान महिलाएं मूर्ति स्थल पर पहुंचकर भगवान को धोक लगाकर भेंट चढ़ाने लगी। भजन-कीर्तन करती नजर आई है। 

आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी थप्पड़ मामले में मानसी वर्मा का बड़ा बयान, कहा— निर्मल चौधरी को नहीं भेजा निमंत्रण पत्र

01

पालिका प्रशासन ने खुदाई के दौरान निकली मूर्ति की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है। उनके निर्देशानुसार मूर्ति को पालिका के एक कमरे में रखवाया है, जहां पुरातत्व विभाग के अनुसार मूर्ति की जानकारी जुटाई जाएगी। उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी ने बताया कि शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत रसोड़ा ताला में खुदाई का कार्य कराया जा रहा था। मजदूरों ने मैट को सूचना दी कि पत्थरनुमा कोई चीज मिली है जो विष्णु भगवान की मूर्ति की तरह लगती है। मूर्ति को बाहर निकाल लिया गया है। उच्च अधिकारियों को निर्देश मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विजय बाजिया, गिरदावर तुलसीराम, पटवारी अजय कुमावत, करन सिंह सहित नरेगा में काम करनेवाली महिलाएं मौजूद रही है।