Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के कई जिलों में हुई मावट, धुंध और कोहरे से राहगिरो की बढ़ी परेशानी

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के कई जिलों में हुई मावट, धुंध और कोहरे से राहगिरो की बढ़ी परेशानी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में मावट के होते ही ठंड और कोहरा बढ़ गया है। इसी के चलते लोगों को एक बार फिर सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में मंगलवार कई जिलो में बारिश हुई, जिसके बाद आज सुबह से धुंध और घना कोहरा छाया रहा ​है। इसके कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। इससे सड़को पर राह​गिरो को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी है। सड़को पर गाडियो की हेडलाइट भी कम ही नजर आई है। इससे सड़क पर दुर्घटना का खतरा बढ़ा है।

दौसा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 4 हजारी रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

मौसम विभाग ने आने वाली 29 जनवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पूरे प्रदेश में एक बार फिर ठिठुरन बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि तीसरा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम में बदलाव हो रहा है। मंगलवार को भरतपुर के कई हिस्सों में बारिश हुई है। इसके चलते तापमान का पारा 10 डिग्री से ऊपर चला गया है और दिन में पारा गिर गया है। राजधनी जयपुर में पारा 3.2 डिग्री तक लुढ़क गया है और पारा 18.6 डिग्री हो गया है। इसी के कई इलाकों में सर्द हवाएं भी चली है। वहीं, अगर फसलों की बात करें तो मौसम में बदलाव के कारण फसले खराब होने लगी है।

राजस्थान में फिर भूकंप के झटके किए महसूस, राजधानी जयपुर में ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोग ड़र कर निकले बाहर

01

मौसम में बदलाव और मावट के चलते राजस्थान के जिलो का तापमान क्रमश: रहा है। बीकानेर 5.6, जयपुर में रात का पारा 13.4°, दिन का 18.6, टोंक 14.7, जालौर 11.0,चूरू 7.2, करौली 14.6, सीकर 9.0 ,गंगानगर 8.2 ,फतेहपुर 9.0 ,बूंदी 13.0 ,धौलपुर 14.5 ,अजमेर 12.3 ,चित्तौड़गढ़ 9.1 ,उदयपुर 8.0 ,जैसलमेर 7.0 ,कोटा 12.8 ,बूंदी 12.4 ,बाड़मेर 10.3 , जोधपुर 12.1 रहा ​है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत के कई हिस्सों में मावठ हो सकती है और 31 जनवरी तक राजस्थान में तेज सर्दी से राहत के आसार नहीं हैं।