Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: जयपुर में गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदर्शन, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से की जा रहीं ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने आज देशभर में राजभवन का घेराव किया है। इसके चलते आज राजधानी जयपुर में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजभवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहें है।
राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में प्री मानसून की हुई बारिश, जानें आज कौनसे संभाग में होगी बरसात
राजस्थान में अब मानसून की दस्तक हो चुकी है और बरसात का दौर पिछले तीन दिनों से जारी है। प्रदेश के अलग अलग इलाकों में इस दौरान तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी तो कहीं हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। जिसका क्रम आगे भी चार दिन तक कमोबेश पूरे प्रदेश में जारी रहेगा। आज राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए रहें है और दोपहर बाद हल्की बारिश देखने को मिली है। इससे लोगों का भीषण गर्मी से राहत मिली है।
जयपुर में बेरोजगारों का हल्ला बोल प्रदर्शन जारी, आज पीसीसी का घेराव करने के बाद दिल्ली कूच का फैसला
राजधानी जयपुर में बेरोजगारों के हल्ला बोल प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी है। पिछले कई दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहा बेरोजगारों का धरना उग्र रूप लेता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर बेरोजगारों ने दिल्ली कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद बेरोजगार युवकों और पुलिस के बीच भिड़ंत भी हुई। जिसके बाद बेरोजगारों ने पीसीसी का घेराव किया है।
बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने—सामने की टक्कर में चालक की जिंदा जलने से हुई मौत
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। श्रीडूंगरगढ़ मे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मनोहरपुर टोल प्लाजा पर सैनी समाज के धरने पर पहुंचे मंत्री राजेंद्र यादव, आश्वासन के बाद धरना स्थगित
शाहपुरा के मनोहरपुर टोल प्लाजा पर दिया जा रहा सैनी समाज धरना अब स्थगित कर दिया गया है। माली सैनी समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को मनोहरपुर टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था। इस धरने की अध्यक्षता फुले आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी धरने पर बैठ हुए थे। राज्यमंत्री गृहमंत्री राजेंद्र यादव कल धरना स्थल पहुंचे है और उनके आश्वासन के बाद सैनी समाज ने धरना स्थगित कर दिया है।
गणगौरी बाजार के ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट, शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ हादसा
राजधानी जयपुर के गणगौरी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिलेंडर बदलते समय ऑक्सीजन प्लांट में आग लग गई। ऑक्सीजन सिलेंडर बदल रहा कर्मचारी भागकर ऑक्सीजन प्लांट से बाहर आ गय। वहीं, अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट की सूचना पर जलदाय मंत्री महेश जोशी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया है। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
कोटा में आज गुर्जर समाज का विरोध प्रदर्शन, देवा गुर्जर हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की उठाई मांग
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने राजस्थान के कोटा जिले में हुए देवा गुर्जर हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। समिति के संयोजक एवं कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के बेटे विजय बैसला के नेतृत्व में आज गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने नयापुरा स्टेडियम से जिला कलेक्ट्री तक रैली निकालकर अपना विरोध जताया है। इस प्रदर्शन में कर्नल किरोडी सिंह बैसला के बेटे विजय बैसला भी मौजूद रहे है।
भरतपुर में सूर्यवंशी, कुशवाहा, मौर्य, सैनी और माली समाज का आरक्षण आंदोलन आज पांच दिन बाद समाप्त हो गया है। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह आज आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समाज के लोगों से उनका मांग पत्र लिया और उनसे वार्ता की है। मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने समाज के मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और इसी के साथ जयपुर-आगरा हाईवे पर अरौदा पर 5 दिन से लगा चक्का जाम भी हट गया है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने उप राष्ट्रपति का पद संभाला था वे राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़े लेकिन राजस्थान से ही ताल्लुक रखने वाली प्रतिभा पाटिल से चुनाव हार गए थे। इस बार राज्यसभा चुनाव ने राजस्थान से बीजेपी को घाटे में पहुंचाया है, हालांकि ओवरआल वोटों का गणित देखे तो बीजेपी या यूं कहे एनडीए मजबूत है। सवाल ये उठ रहा है कि राजस्थान से भी किसी नाम पर विचार हो रहा इनमें प्रमुख आदिवासी नेता कनक मल कटारा और बाबू लाल खराड़ी नामों पर चर्चा हो रहीं है।
जोधपुर में आयकर विभाग का छापा, अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े लोगों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई
वित्तीय अनियमितता, कालेधन और बेनामी संपत्ति सहित अन्य की पड़ताल के लिए आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार सुबह जोधपुर शहर में अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े लोगों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है। सभी जगहों पर टीमों की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के लिए प्रदेश के कई कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल कर टीमें बनाई गई है। कार्रवाई देर शाम तक चलने की उम्मीद है।
