Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: ईडी के विरोध में आज कांग्रेस ने किया देशभर में राजभवन का घेराव, जयपुर में गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदर्शन

 
Rajasthan Breaking News: ईडी के विरोध में आज कांग्रेस ने किया देशभर में राजभवन का घेराव, जयपुर में गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदर्शन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से की जा रहीं ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने आज देशभर में राजभवन का घेराव किया है। इसके चलते आज राजधानी जयपुर में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजभवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहें है। उनके साथ खेल मंत्री अशोक चांदना भी मौजूद रहें है। अशोक चांदना ने ईडी की कार्रवाई को लोकतंत्र को रौदन की कार्रवाई बताया है।

राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में प्री मानसून की हुई बारिश, जानें आज कौनसे संभाग में होगी बरसात

01

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी से पूछताछ के विरोध में आज कांग्रेस की तरफ से देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है। देशभर में राजभवनों का उनके कार्यकर्ताओं की तरफ से घेराव किया जा रहा है। इसकी वजह से चंडीगढ़ में पुलिस ने कांग्रेस समर्थक और कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। जबकि हैदराबाद में लाठी चार्ज की भी खबर है और एक बाइक में आग लगाई गई है। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से लगातार तीन दिनों तक करीब 30 घंटे पूछताछ की जा चुकी है। केन्द्रीय एजेंसी ईडी की तरफ से अब एक बार फिर से शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इधर, दूसरी तरफ इसके खिलाफ देश की सबसे पुरानी पार्टी काफी गुस्से में हैं और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे है। कांग्रेस का आरोप है उनके सत्याग्रह को दबाने के लिए दिल्ली पुलिस केंद्र के इशारे पर काम कर रही है।

कोटा में चंद्रकांता मेघवाल की अंतरिम जमानत पर आज होगी सुनवाई, 5 साल से चल रहे केस पर हो सकता फैसला


ईडी के द्वारा राहुल गांधी से की जा रहीं पूछताछ को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ईडी अपना काम करेगी, राहुल गांधी कानून का सम्मान कर रहे हैं, सहयोग कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली में पुलिस ने आतंक मचा रखा है। पार्टी दफ्तर में आने से रोकने वाली पुलिस कौन होती है। इस मामले में कांग्रेस नेता गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर शिकायत कर सकते हैं।


कांग्रेस नेताओं का आरोप लगाया है कि बुधवार को पुलिस और अर्धसैनिक बल कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में घुसकर मौजूद नेताओं और पत्रकारों के साथ बदसलूकी की है। पुलिस कार्रवाई के विरोध आज कांग्रेस ने देशभर में राजभवनों का घेराव करने का फैसला किया है। दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता राजभवन का घेराव कर रहें है। यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे राजभवन का घेराव किया है। कमलनाथ के नेतृत्व में भोपाल में सुबह राजभवन का घेराव शुरु किया गया है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर में राजभवन का घेराव किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृ्तव में जम्मू में राजभवन का घेराव किया गया है।