Rajasthan mansoon 2022: राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में प्री मानसून की हुई बारिश, जानें आज कौनसे संभाग में होगी बरसात
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में अब मानसून की दस्तक हो चुकी है और बरसात का दौर पिछले तीन दिनों से जारी है। प्रदेश के अलग अलग इलाकों में इस दौरान तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी तो कहीं हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। जिसका क्रम आगे भी चार दिन तक कमोबेश पूरे प्रदेश में जारी रहेगा। आज राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए रहें है और दोपहर बाद हल्की बारिश देखने को मिली है। इससे लोगों का भीषण गर्मी से राहत मिली है।
जयपुर में बेरोजगारों का हल्ला बोल प्रदर्शन जारी, आज पीसीसी का घेराव करने के बाद दिल्ली कूच का फैसला
🌧️ As the sun shone through a cloudy sky, parts of #Rajasthan experienced intense pre-monsoon showers.
— Weather & Radar India (@WeatherRadar_IN) June 14, 2022
PC: Sukhdeo Singh Rathore#india #rajasthan #bikaner #monsoon pic.twitter.com/o5GrlJY6qm

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर और पूर्वोत्तर राजस्थान में बारिश का असर ज्यादा रहेगा। बाकी जगह भी गरज के साथ बारिश होने के आसार बने रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र ने भी इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आगामी चार दिन तक सभी संभागों में तेज हवाओं और मेघ गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना रहेगी। जिसमें हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किमी के बीच रहेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूरे प्रदेश में बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल सकती है। लेकिन, रिपोर्ट में पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनं और सीकर जिले और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह शुक्रवार के लिए भी पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनं, सीकर और जयपुर जिलों और पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली, नागौर, चूरु, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवाओं के साथ बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में प्री मानसून की सक्रियता से प्रदेश में आगामी दिनों में तापमान में भी कमी आने की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में आगामी चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी होने की संभावना है। इससे पहले बुधवार को पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान पिलानी में 42.8 व पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में 45.7 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, अब लगात्तार हो रहीं प्री मानसून की बरसात से राज्य के तापमान में कमी देखने को मिल रहीं है।
