Rajasthan Breaking News: भरतपुर में सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन समाप्त, मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने समिति के अधिकारियों को दिया आश्वासन
भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भरतपुर में सूर्यवंशी, कुशवाहा, मौर्य, सैनी और माली समाज का आरक्षण आंदोलन आज पांच दिन बाद समाप्त हो गया है। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह आज आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समाज के लोगों से उनका मांग पत्र लिया और उनसे वार्ता की है। मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने समाज के मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और इसी के साथ जयपुर-आगरा हाईवे पर अरौदा पर 5 दिन से लगा चक्का जाम भी हट गया है। मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद सभी आंदोलनकारी मौके से घरों को रवाना हो गए है।
बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने—सामने की टक्कर में चालक की जिंदा जलने से हुई मौत

आज कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह जयपुर-आगरा हाईवे के अरौदा स्थित आंदोलन स्थल पर पहुंचे है। यहां समाज के प्रतिनिधियों से वार्ता की और उनका मांग पत्र लिया है। मांग पत्र में समाज को 12 फीसदी आरक्षण समेत आंदोलनकारियों पर लगाए गए मुकदमे वापस लेने, सरकार से वार्ता कराने और संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी के बेटे और भतीजी के ट्रांसफर रद्द करने की मांग शामिल हैं। मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने समाज के लोगों को उनका मांग पत्र राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इसी के साथ सैनी समाज के लोगों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। हाईवे पर जमे सभी लोग हट गए और हाईवे पर आवागमन शुरू कर दिया गया है।
जयपुर में बेरोजगारों का हल्ला बोल प्रदर्शन जारी, आज पीसीसी का घेराव करने के बाद दिल्ली कूच का फैसला
#Bharatpur : सैनी समाज आरक्षण मामला@BharatpurOne @BharatpurPolice pic.twitter.com/GqAT0DUjbn
— Sandesh Vatak (@Sandeshvataksv) June 16, 2022

आपको बता दें कि 12 फीसदी आरक्षण समेत कई मांगों को लेकर सैनी, कुशवाहा, शाक्य मौर्य, सूर्यवंशी समाज के लोगों ने 12 जून से जयपुर-आगरा हाईवे पर अरौदा के पास चक्का जाम कर रखा था। कई प्रयासों के बाद राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और समाज के प्रतिनिधि मंडल के बीच आज आंदोलन स्थल पर वार्ता सफल हुई। इसी के साथ सैनी समाज का आंदोलन समाप्त हो गया है।
