Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में बेरोजगारों का हल्ला बोल प्रदर्शन जारी, आज पीसीसी का घेराव करने के बाद दिल्ली कूच का फैसला

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में बेरोजगारों का हल्ला बोल प्रदर्शन जारी, आज पीसीसी का घेराव करने के बाद दिल्ली कूच का फैसला

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में बेरोजगारों के हल्ला बोल प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी है। पिछले कई दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहा बेरोजगारों का धरना उग्र रूप लेता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर बेरोजगारों ने दिल्ली कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद बेरोजगार युवकों और पुलिस के बीच भिड़ंत भी हुई। जिसके बाद बेरोजगारों ने पीसीसी का घेराव किया है।

गणगौरी बाजार ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में


बता दें कि बुधवार को भी पुलिस और इनके बीच टकराव हुआ था। जिसमें लाठीचार्ज भी किया गया था। टेक्निकल हेल्पर भर्ती के पदों की संख्या छह हजार करवाने, जूनियर अकाउंटेंट की भर्ती परीक्षा को सीईटी से बाहर रखते हुए सितंबर में ही आयोजित करवाने, पंचायत राज जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति निकलवाने और प्रतियोगी परीक्षाों में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को कोटा निर्धारित करने या खत्म करने की मांग को लेकर 13 जून से शहीद स्मारक पर बेरोजगारों के महापड़ाव की शुरूआत हुई थी।

बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने—सामने की टक्कर में चालक की जिंदा जलने से हुई मौत


अब बेरोजगार संघ का कहना है कि हम सरकार की हर वार्ता में सम्मिलित हुए हैं। यूपी चुनाव के समय प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे थे। उसके बाद लखनऊ में समझौता भी हुआ लेकिन हमें कोई फायदा नहीं हुआ। सरकार से कई दौर की वार्ता हो चुकी है पर बात वहीं अटकी है। मुख्यमंत्री गहलोत से मिलने का समय ही नहीं दिया जाता है। जिसके बाद मुख्यमंत्री दिल्ली में व्यस्त है तो बेरोजगार संघ ने दिल्ली कूच की तैयारी कर ली थी पर पुलिस ने इनको दिल्ली जाने से रोक दिया है।

02

बेरोजगारों ने अब कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया है। आज कांग्रेस का राज भवन घेराव का कार्यक्रम है लेकिन बेरोजगार संघ के पीसीसी घेराव के चलते राजधानी जयपुर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। प्रदेश के मंत्री महेश जोशी भी इनसे मिल चुके हैं और आश्वासन भी दिया है पर बेरोजगार संघ अब आश्वासन नहीं फैसले की मांग कर रहा है।