Rajasthan Breaking News: गणगौरी बाजार के ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट, शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ हादसा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजधानी जयपुर के गणगौरी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिलेंडर बदलते समय ऑक्सीजन प्लांट में आग लग गई। ऑक्सीजन सिलेंडर बदल रहा कर्मचारी भागकर ऑक्सीजन प्लांट से बाहर आ गय।. वहीं, अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट की सूचना पर जलदाय मंत्री महेश जोशी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया है। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
कोटा में आज गुर्जर समाज का विरोध प्रदर्शन, देवा गुर्जर हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की उठाई मांग

अस्पताल में आग की सूचना से मरीज और उनके परिचितों में अफरातफरी मच गई। अस्पताल में आग की सूचना पर सिविल डिफेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में गनीमत यह रही की आगजनी के चलते कोई भी हताहत नहीं हुआ। आग लगने की वजह से अस्पताल में कुछ देर तक ऑक्सीजन की सप्लाई रोकनी पड़ी है। ब्लास्ट की सूचना पर जलदाय मंत्री महेश जोशी मौके पर पहुंचे और उन्होने घटना की जानकारी ली है।
पाली में दर्दनाक हादसा, बिल्डिंग की दीवार ढ़हने से दबे 2 मजदूरों की मौके पर हुई मौत

सिविल डिफेंस की टीम ने बताया कि गणगौरी बाजार में पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से अस्पताल है, जो गणगौरी अस्पताल के नाम से जाना जाता है। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है, जहां बुधवार देर रात अस्पताल का कर्मचारी ऑक्सीजन सिलेंडर बदल रहा था और पास में बिजली का बोर्ड लगा हुआ था, जिसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। यह देखकर सिलेंडर बदल रहा कर्मचारी चिल्लाता हुआ बाहर भाग आया। जिसके बाद सिविल डिफेंस को माके पर बुलाया गया है। सिविल डिफेंस की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया है। इससे बड़ा हादसा टल गया।
