Rajasthan Breaking News: कोटा में आज गुर्जर समाज का विरोध प्रदर्शन, देवा गुर्जर हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की उठाई मांग
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने राजस्थान के कोटा जिले में हुए देवा गुर्जर हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। समिति के संयोजक एवं कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के बेटे विजय बैसला के नेतृत्व में आज गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने नयापुरा स्टेडियम से जिला कलेक्ट्री तक रैली निकालकर अपना विरोध जताया है। इस प्रदर्शन में कर्नल किरोडी सिंह बैसला के बेटे विजय बैसला भी मौजूद रहे है।
#Kota समाजसेवी देवा गुर्जर हत्याकांड को लेकर पाँच हजार से अधिक लोंगो के साथ कोटा कलेक्ट्री पर धरना दिया श्री @VijaySBainsla जी ने सरकार से CBI जाँच की मांग की और एक महीने का अल्टीमेटम दिया,
— Dev Force IND (@DevForceIND) June 15, 2022
मांगे नहीं मने गयी तो महांपचायत होगी :- विजय बैंसला pic.twitter.com/hhxFujuK1Z
गुर्जर नेता विजय बैसला ने मांगें पूरी करने के लिए गहलोत सरकार को 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद कोटा में गुर्जर समाज महापंचायत होगी। विजय बैसला ने कहा कि प्रशासन ने देवा के परिजनों को सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई है। इसलिए आज मैं खुद प्रशासन बनकर देवा के घर रात को ठहरेंगे। ताकि प्रशासन को भी ये पता चले कि देवा के परिजन अकेले नहीं है पूरा समाज उनके साथ है। विजय बैसला का कहना है कि लाखों लोग देवा गुर्जर के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर है तो सरकार को मामले की सीबीआई जांच कराने में आपत्ति नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह विभाग भी है। देवा की हत्या से पूरे प्रदेश के गुर्जर समाज में आक्रोश है। बैसला ने ये भी कहा कि बेंगू विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी पर इतने आरोप लगे लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की गई। क्योंकि उनको राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त है।
बांसवाड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले देवा गुर्जर की एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने धारधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में करीब दो दर्जन से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया है। लेकिन देवा गुर्जर के परिजनों का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। देवा गुर्जर के परिजनों का यह भी कहना कि सरकार उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करें। देवा गुर्जर के मरने के बाद उनके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।
