Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:डूंगरपुर में एनएच-48 पर यात्रियों से भरी बस पलटी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:डूंगरपुर में एनएच-48 पर यात्रियों से भरी बस पलटी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में........

डूंगरपुर में एनएच-48 पर यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल और 3 लोगों की हुई मौत

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर लेहणा घाटी में यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बस सवारिया लेकर गुजरात की ओर जा रही थी और डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर भारी बारिश के बीच लेहणा घाटी में बस अनियंत्रित हो गईा जिसके चलते  बस हाईवे पर पलट गई, लेकिन खाई में गिरने से बच गई।  बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई है। इस हादसे में एक बालिका सहित 3 लोगों की मौत हुई है। 


दौसा में पति ने की हैवानियत की हद पार, चाकू से पत्नी पर जानलेवा हमला कर गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार

दौसा में एक पती ने हैवानियत की सभी हदों को पार करते हुए अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर गर्दन पर कई ताबडतोड़ वार किए है। घटना सदर थाना क्षेत्र में सिविल लाइंस के पीछे स्थित हरिपुरा गांव की बताई गई है। घटना में पत्नी के गर्दन सहित शरीर पर कई जगह पर घाव आए सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लहूलुहान महिला को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया जयपुर के एसएमएस अस्पताल में महिला का उपचार जारी है। 


इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 का परिणाम जारी, इस प्रकार देंखे आप अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई सेशन के स्कोरकार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए हैं।  इसके साथ ही जेईई मेन 2022 का परिणाम भी जारी ही गया है।  जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी। इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-मेन परीक्षा में कम से कम 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं, जबकि अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने के कारण पांच परीक्षार्थियों के परिणाम रोका गया है। 


अपनी मांगों को लेकर आज तीसरे दिन भी छात्र टंकी पर, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बुलाई त्रिस्तरीय बैठक

जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में पिछले तीन दिनों से छात्र अपनी मांगों को लकर टंकी पर चढ़े हुए है और उन्होने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है, तो उनके द्वारा उठाए जाने वाले कदम की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने त्रिस्तरीय बैठक बुलाई है। जिसमें काॅलेज प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी वार्ता करेंगे।

कोटा में गोली मारकर युवक की हत्या, तीन आरोपियों को डिटेन कर पुलिस मामले की जांच में जुटी

कोटा में देर रात एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को डिटेन कर उनसे मामले की पूछताछ में जुटी हुई है। कोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक कैफे में यह फायरिंग की वारदात सामने आई है। घटना में मकबरा थाना निवासी एक युवक की मौत हो गई है।  पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।  पुलिस ने रहु आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। 

भरतपुर में खनन माफिया ने किया सांसद रंजीता कोली पर हमला, 7 दिन में आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद धरना समाप्त

राजस्थान के भरतपुर की बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर एक बार फिर से खनन माफिया ने घातक हमला किया है।  हमले में सांसद बाल-बाल बची हैं।  हमलावरों ने उनकी कार को तोडफोड़ दिया। हमले में  सांसद रंजीता कोली ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई है।  हमले के बाद हमलावर फरार हो गये। बाद में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।  दूसरी तरफ हमले से आक्रोशित सांसद रंजीता कोली रातभर से धरने पर बैठी और आज सुबह कलेक्टर के द्वार 7 दिनों में पकड़ने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया है। 


शिक्षा विभाग में तबादलों का इंतजार ख़त्म, 1681 प्रिंसिपल और समकक्ष स्तर के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी

शिक्षा विभाग में लंबे समय से तबादलों का इंतजार रविवार को खत्म हो चूका है।  माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर ने 1681 प्रिंसिपल और समकक्ष स्तर के अधिकारियों के तबादले करने के आदेश जारी किए हैं।   शनिवार को जिला शिक्षा और उप निदेशक स्तर के अधिकारियों के तबादले शासन स्तर पर हुए थे। 

पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर लोकतंत्र को कर रही खत्म

पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने निवास पर जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।  इस दौरान डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से हालात बदतर हो गए हैं।  आलम ये है कि अब लोकतंत्र और संविधान पर भी खतरा पैदा हो रहा है।  केंद्र सरकार ने भारत में आटे पर भी टैक्स लगा दिया है और केंद्र सरकार जनहित के मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं है। 


सीकर में खाटूश्याम बाबा के मासिक मेले में मची भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की हुई दर्दनाक मौत

सीकर में स्थित खाटूश्याम बाबा के मासिक मेले में भगदड़ मचने की खबर सामने आ रहीं है। राजस्थान के सीकर जिले की खाटूश्यामजी में सोमवार अलसुबह भगदड़ मच गई और हादसे में  तीन महिलाओं की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि भगदड़ सुबह करीब 5  बजे हुई, जब मंदिर के पट बंद किए गए थे और द्वार खोलते ही   भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच 3 महिलाओं ने दम तोड़ दिया। वहीं, तीन अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं। 


राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में हुई मध्यम बारिश , मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बीती 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान  मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो से लेकर तीन दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान राज्य के एक दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटे  में जालौर के केशवाना में सबसे ज्यादा 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।