Rajasthan Breaking News: सीकर में खाटूश्याम बाबा के मासिक मेले में मची भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की हुई दर्दनाक मौत
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर सीकर जिले से सामने से आ रहीं है। सीकर में स्थित खाटूश्याम बाबा के मासिक मेले में भगदड़ मचने की खबर सामने आ रहीं है। राजस्थान के सीकर जिले की खाटूश्यामजी में सोमवार अलसुबह भगदड़ मच गई और हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भगदड़ सुबह करीब 5 बजे हुई, जब मंदिर के पट बंद किए गए थे और द्वार खोलते ही भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच 3 महिलाओं ने दम तोड़ दिया। वहीं, तीन अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं।
सीएम गहलोत के विवादित बयान पर बीजेपी ने घेरा, बीजेपी सांसद राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने कहीं यह बड़ी बात
#Rajasthan stampede in the monthly fair of Baba Shyam in #Sikar Khatushyamji#STAMPEDE #khatushyamji pic.twitter.com/zrzlLfGlHc
— Vinay Tiwari (@vinaytiwari9697) August 8, 2022
बता दे कि खाटूश्याम बाबा के मेले में भगदड मचने की यह पहली घटना सामने आई है। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत की पुष्टि की जा चुकी है और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए गए है। प्रशासन घायल लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रैफर किया गया है।मृतक महिलाओं में से एक हिसार की थी, जबकि दो अन्य की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस मामले में घायल 2 लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया ह। वहीं, एक का खाटूश्यामजी सीएचसी में इलाज जारी है।
इस वक्त खाटूश्यामजी में पुत्रदा एकादशी का मासिक मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात से ही दर्शन के लिए जुटना शुरू हो गए थे। इसी दौरान सुबह आरती के लिए जब पट बंद किए गए, तभी दर्शनार्थियों के बीच भगदड़ मच गई और भीड़ की चपेट में आने से 3 महिलाओं ने दम तोड़ दिया। इस घटना में दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।