Rajasthan Breaking News: कोटा में गोली मारकर युवक की हत्या, तीन आरोपियों को डिटेन कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा में देर रात एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को डिटेन कर उनसे मामले की पूछताछ में जुटी हुई है। कोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक कैफे में यह फायरिंग की वारदात सामने आई है। घटना में मकबरा थाना निवासी एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने रहु आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
कोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही एफएसएल टीम और अन्य डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में मृतक के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे को देखते हुए एहतियातन मकबरा इलाके में भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस उप अधीक्षक प्रथम अंकित जैन ने बताया कि घटना जवाहर नगर से तलवंडी जाने वाली सड़क मार्ग पर एक कैफे पर हुई है। इस घटना में हमलावर युवक भी अरकान के साथ ही कैफे पर पहुंचा था। इस दौरान आपस में ही नाश्ता करते समय विवाद हो गया। जिसके बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस उप अधीक्षक प्रथम अंकित जैन ने बताया कि विवाद के बाद युवक ने अरकान पर गोलियां चला दी, जिससे की उसकी मृत्यु हो गई। आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ। वहीं, जिस कैफे में यह घटना हुई है वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिसकी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को डिटेन कर हिरासत में लिया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर मामले की जाँच कर रही है।