Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर में एनएच-48 पर यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल और 3 लोगों की हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर में एनएच-48 पर यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल और 3 लोगों की हुई मौत

डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर लेहणा घाटी में यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बस सवारिया लेकर गुजरात की ओर जा रही थी और डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर भारी बारिश के बीच लेहणा घाटी में बस अनियंत्रित हो गईा जिसके चलते  बस हाईवे पर पलट गई, लेकिन खाई में गिरने से बच गई।  बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई है। इस हादसे में एक बालिका सहित 3 लोगों की मौत हुई ह।  वहीं, एक दर्जन से अधिक यात्री हादसे में घायल हुए हैं और कई यात्रियों के हाथ, पैर, सिर और शरीर पर कई जगह पर चोटें आईं है। 

राज्य की खुफिया एजेंसी ने 6 लोगों को हिरासत लिया, भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने का शक

01

बस के पलटने के बाद लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर हाईवे से गुजर रहे लोग दौड़कर आए और बस में से फंसे लोगों को निकालने लगे।  वहीं, रतनपुर चौकी से हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कुणाल पंड्या मौके पर पहुंचे।  बिछीवाड़ा थाने से एएसआई प्रभुलाल, हेड कांस्टेबल तुलसीराम ने घायलों को एक एक कर बाहर निकाला और बिछीवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।  इस हादसे में एक बच्ची समेत  तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक यात्री हादसे में घायल हो गए हैं। बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर पुलिस ने बिछीवाड़ा और डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां घायलो का उपचार जारी है।  वहीं, मोर्चरी में मृतकों के शवों को रखवाया गया है।  

दौसा में पति ने की हैवानियत की हद पार, चाकू से पत्नी पर जानलेवा हमला कर गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार

01

इस हादसे में मरने वालों में एक व्यक्ति की पहचान कल्याण सिंह पुत्र जगराम निवासी इंदौरी जिला भिंड एमपी के रूप में की गई है, जबकि एक बच्ची और युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस फिलहाल उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।  पुलिस तीनों ही शवों को डूंगरपुर हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया है।  वहीं, हादसे में घायल करीब एक दर्जन यात्रियों का बिछीवाड़ा व डूंगरपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया था।  पुलिस ने बस को क्रेन से सीधी करवाकर आवागमन सुचारू कराया है।